“गुरुचरण सिंह होरा के कोरबा दौरे के दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता कर खेलों की गति को लेकर पत्रकारों से चर्चा किया।”
ऑफिस डेस्क :- राज्य ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने भरोसा जताया है, कि अगले साल छत्तीसगढ़ में डेविस कप का आयोजन होगा, खेल आयोजन के लिए स्टेडियम का निर्माण अंतिम चरणों में है, गुरुचरण सिंह होरा गुरुवार को कोरबा दौरे पर थे, जहां उन्होंने प्रेस वार्ता कर खेलों को गति देने के संबंध में पत्रकारों से विस्तार से चर्चा की।
वीओ: अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो अगले साल प्रदेश में डेविस कप जैसा अंतर्राष्ट्रीय खेल का आयोजन होगा, अगर ऐसा होता है, तो छत्तीसगढ़ खेल के मामले में पूरे विश्व के मानचित्र पर अपनी एक अलग जगह बनाएगा प्रदेश ओलं पिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा गुरुवार को को-रबा दौरे पर रहे।
इस दौरान उन्होंने कई खेल संघो से मुलाकात भी की शहर के एक निजी होटल में प्रेस वार्ता कर उन्होंने स्पष्ट किया, कि खेल के मामलों में छत्तीसगढ़ काफी आगे निकल गया है। समग्र खेल के विकास की भावना लिए उन्होंने बताया, कि प्रदेश के मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ में खेल को बढ़ावा देने के लिए काफी गंभीर है बजट में भी उन्होंने खेल प्राधीकरण का गठन करने की घोषणा की है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ओलंपिक में शामिल 30 खेलों को बढ़ावा देने के लिए जरुरी प्रयास किए जाएंगे।
राज्य ओलंपिक संघ के महासचिव ने बताया, कि डेविस कप के आयोजन को लेकर स्टेडियम का निर्माण कार्य जारी है। जैसे ही खेल मैदान का निर्माण होता है वैसे ही इस प्रतिष्ठित खेल आयोजन को लेकर रास्ता साफ होगा, बहरहाल देखने वाली बात होगी कि डेविस कप के आयोजन को लेकर तस्वीर कब तक साफ हो पाता है।