दुनिया के सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया (social media )मैसेजिंग ऐप्स(messaging apps ) में से एक whatsaapp है। अपने यूजर्स(ujars ) को हमेशा खुश रखने के लिए वॉट्सएप समय-समय पर नये अपडेट्स जारी करता रहता है जिसमें नए फीचर्स(features ) भी जारी किए जाते रहते हैं। आइए जानते है इस नए फीचर्स की
WABetaInfo की बात मानें तो वॉट्सएप जल्द ही एक नया अपडेट जारी करने वाला है जिसमें प्लेटफॉर्म के हाल ही में लॉन्च हुए ‘डिसअपीयरिंग मैसेज’ (Disappearing Message) वाले फीचर में एक बड़ा बदलाव किया जा सकता है
read more : Whatsapp के इस धमाकेदार फीचर्स को जान झूम उठेंगे आप, जानिए इस नए फीचर के बारें में
रिपोर्ट के मुताबिक(as per reports ) जिसमें यह साफ दिख रहा है कि जब भी यूजर एक डिसअपीयरिंग मैसेज (disapperaing message )भेजेगा, उसके पास एक प्रॉम्प्ट आएगा जिसमें पूछा जाएगा कि वो उस मैसेज को सेव करके रखना चाहते हैं या नहीं। अगर यूजर उस मैसेज को सेव करते हैं, तो वो उसे बाद में अपने हिसाब से डिलीट भी कर सकेंगे।
स्टोरेज (storage )और प्राइवेसी(privacy ) में होगी बेहतरी
आपको बता दें कि डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर के तहत आप अलग-अलग चैट्स के मैसेज को ‘डिसअपीयर’ या गायब होने की अनुमति दे देते हैं जिससे स्टोरेज और प्राइवेसी(privacy ) में बेहतरी हो सकती है। अपडेट में वॉट्सएप यूजर्स(whatsapp ujars ) को एक ऐसा ऑप्शन दे रहा है जिससे वो डिसअपीयरिंग मैसेज के फीचर को ऑन करने के बाद भी कुछ खास मैसेज को सेव करके रख सकेंगे और उन्हें गायब होने से रोक सकेंगे।