बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी bollywood actor arhsad varshi फिल्मों में अपनी अलग एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वह जल्द अक्षय कुमार akshaya kumar के साथ फिल्म बच्चन पांडेय में नजर आने वाले हैं। अरशद वारसी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 1996 में फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ से की थी। उनकी इस फिल्म का निर्देशन जॉय ऑगस्टीन ने किया था, जबकि फिल्म के निर्माता अमिताभ बच्चन amitabh bacchan की कंपनी एबीसीए (अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन) थी।
अब अरशद वारसी ने खुलासा किया है कि फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ के बाद अमिताभ बच्चन और उनकी कंपनी ने उनका कभी सपोर्ट नहीं किया। यह बात अरशद वारसी ने फिल्म बच्चन पांडेय के प्रमोशन के दौरान कही है। अरशद वारसी इन दिनों अभिनेता अक्षय कुमार के साथ फिल्म इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। साथ ही अपने बारे में कई खुलासे भी कर रहे हैं।
अरशद वारसी arhsad varshi ने कहा, ‘मैं मिस्टर बी (अमिताभ बच्चन) amitabh bacchan कहूंगा। मैंने अपने करियर की शुरुआत एबीसीएल, जॉय अगस्टीन से की, उन्होंने मुझे इस पेशे में ला दिया। लेकिन फिर उन्होंने मुझे छोड़ दिया, मेरा साथ छोड़ दिया। इसलिए मुझे नहीं पता कि उन्हें क्या कहूं। गॉड फादर या क्या, मुझे नहीं पता।’
अरशद वारसी arhsad varshi ने बात उस सवाल के जवाब में कही जब उनसे बॉलीवुड में उनका गॉड फादर पूछा गया। इसके अलावा दिग्गज अभिनेता ने और भी ढेर सारी बातें कीं। आपको बता दें कि अरशद वारसी की फिल्म बच्चन पांडेय काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। अभिनेता की यह कॉमेडियन एक्शन-थ्रिलर है। फिल्म बच्चन पांडेय में अरशद वारसी के अलावा कृति सेनन, अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडिस मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है।