देहरादून। पांच राज्यों के चुनाव परिणाम लगभग साफ हो चुके हैं। चार राज्यों में तीन में भाजपा स्पष्ट बहुमत पार कर रही है, तो एक मात्र गोवा में समर्थन लेने की आवश्यकता भाजपा को पड़ेगी। हालांकि अभी नतीजे पूरी तरह से साफ नहीं हुए हैं, लेकिन जिस तरह के रूझान सामने आ चुके हैं, उसमें बहुत बड़े स्तर पर फेरबदल की संभावना नजर नहीं आ रही है। पांच राज्यों में से एक पंजाब पूरी तरह आम आदमी पार्टी के पाले में जा चुका है, जहां पर किसी तरह के परिवर्तन की संभावना नहीं है।
उत्तरप्रदेश में योगी ही विकल्प
इसी तरह उत्तरप्रदेश की बात की जाए, तो योगी आदित्यनाथ की जीत के साथ उनका मुख्यमंत्री बनना तय हो चुका है। यूपी में भाजपा ने शानदार तरीके से दूसरी पारी में दो तिहाई बहुमत के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है। तीन दशक बाद यूपी में एक बार फिर इतिहास दोहराया गया है, जब सत्तारूढ़ दल ने लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल की है।
लगातार दूसरी बार बनेगी सरकार
वहीं उत्तराखंड की बात की जाए तो यहां भी भाजपा ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए तैयार है। उत्तराखंड में भाजपा ने तो जीत हासिल कर ली है, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटिमा सीट से हार गए हैं। जिसके चलते महज सालभर के भीतर ही भाजपा को उत्तराखंड में चौथा चेहरा तलाशने की जरूरत पड़ेगी, जिन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।
मणिपुर में स्पष्ट बहुमत
बात की जाए मणिपुर की तो यहां पर भी भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है, हालांकि परिणाम पूरी तरह से नहीं आए हैं, लेकिन अब तक रूझान को लेकर कहा जा रहा है कि भाजपा की सीटें बढ़ सकती हैं, लिहाजा सरकार बनाने का दावा पेश करने में किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
गोवा में समर्थन पर भाजपा
गोवा में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर फिलहाल खड़ी है। पूर्ण बहुमत नहीं होने की वजह से यहां पर समर्थन की आवश्यकता पड़ेगी। जिस पर कहा जा रहा है दावा पेश करने से पहले ही समर्थन की पेशकश हो चुकी है, लिहाजा सरकार बनना तय है।