पिछले कुछ हफ्तों में शेयर बाजार में मारकाट मची हुई थी लेकिन इसके बावजूद कुछ शेयर(share ) इस दौर में भी मल्टीबैगर(bultibagger ) साबित हुए हैं। ऐसा ही एक शेयर है टाटा ग्रुप का Tata Elxsi. यह IT सेक्टर के मल्टीबैगर शेयरों में से एक है।
पिछले दो साल में सॉफ्टवेयर कंपनी(Software ) के इस शेयर का भाव 639 रुपए से बढ़कर 7045 रुपए पर पहुंच गया। यानी इस दौरान कंपनी के शेयरों ने 11 गुना रिटर्न दिया है।अगर हम इस साल अब तक के रिटर्न की बात करें तो Tata Elxsi ने 20% का रिटर्न दिया है। इस दौरान इसके शेयर 5893.65 रुपए से बढ़कर 7045 रुपए तक पहुंच गए।
READ MORE : Multibagger Stock : छप्परफाड़ रिटर्न! इस स्टॉक ने सिर्फ 1 लाख रुपये को बना दिया 6 करोड़, क्या आपके पास है
अगर आप निवेश करते तो होगा मुनाफा (profit )
अगर आप Tata Elxsi के शेयरोंमें दो साल पहले 1 लाख रुपए लगाते तो आज आपके निवेश की वैल्यू 11 लाख रुपये होती। अगर आप 1 साल पहले भी इसमें 1 लाख रुपए लगाते तो आपका रिटर्न 2.60 लाख रुपये का होता। वहीं 6 महीने में आपके 1 लाख रुपये 1.40 लाख हो जाते।
चॉइस ब्रोकिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमीत बागड़िया ने कहा, “यह मल्टीबैगर IT स्टॉक्स बुल फेज में है। अपने लाइफ टाइम(life time ) हाई से गिरने के बाद इसके शेयरों(share ) में दोबारा तेजी लौट सकती है।