बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र में एक भयानक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है, जिसमें कार सवार तीन दोस्तों की अकाल मौत हो गई है। हादसा बुधवार देर रात की है, जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित (Uncontrolled Car) होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। कार की रफ्तार (Speed Of Car) का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार के परखच्चे उड़ गए। तो वहीं कार के भीतर फंसे युवकों को निकालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी गई।
मिल रही जानकारी के मुताबिक, रायपुर (Raipur) के हीरापुर निवासी सितेंद्र पाठक (Sitendra Pathak) (42) पुत्र रामगोपाल पाठक, दोंदे खुर्द निवासी लालता प्रसाद द्विवेदी (Lalta Prasad Diwedi) (45) पुत्र रामलोचन द्विवेदी व अशोक यादव (Ashok Yadav) (45) पुत्र डंडी राम यादव और खोरसी निवासी भोला गोस्वामी (Bhola Goswami) (19) चारों अपने दोस्त मनीष यदु के बच्चे की छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कुसमी गए थे। वहां से रात करीब 11 बजे लौटने के दौरान संडी के पास ढाबे से पहले तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई।
राहगीरों ने दी सूचना
इस भयंकर हादसे की जानकारी पुलिस को राहगीरों ने दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन हादसे के बाद ही मौके पर सितेंद्र पाठक, लालता प्रसाद द्विवेदी और अशोक यादव की मौत हो चुकी थी। जबकि भोला गोस्वामी घायल था। पुलिस ने उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल उसकी हालत ठीक बताई जा रही है।
जिद कर भोला को बिठाया
दरअसल, मरने वाले तीनों युवक ही मनीष के दोस्त थे और छठी कार्यक्रम में जा रहे थे। वह पेट्रोल डलवाने के लिए खरतौरा के पास पंप पर रुके तो वहां कर्मचारी भोला गोस्वामी मिल गया। उससे पहले से जान-पहचान होने के कारण तीनों ने जिद कर उसे भी कार में बिठा लिया और अपने साथ ले गए। पुलिस ने बताया कि तीनों युवक ट्रक ड्राइवर थे। कार लालता प्रसाद की थी, वही ड्राइव भी कर रहा था। फिलहाल शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।