भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अंतर्गत जामुल नगर पालिका परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर पर हमले की साजिश रची गई थी। बीती रात उनके घर पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने हमला बोला और उनकी कार और बुलेट को आग के हवाले कर दिया। इस वारदात में कार आग में खाक हो गईं हैं। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है। कुछ संदेहियों से पूछताछ शुरु कर दी है।
सामने आई जानकारी के मुताबिक पालिका अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ सुरडुंग स्थित अपने घर में सो रहे थे। देर रात डेढ़ बजे उन्हें उनके पड़ोसियों ने शोर मचाकर जगाया। वह घर से बाहर निकलते उनकी कार व बाइक जल रही थी। पड़ोसियों की मदद से उन्होंने आग को बुझाया। आग बुझाने तक कार पूरी तरह से जल गई थी। बुलेट में आग पकड़ना ही शुरू हुई थी, जिसे जलने से बचा लिया गया।
काम नहीं आया सीसीटीवी कैमरा
जामुल थाना प्रभारी गौरव पाण्डेय ने बताया कि आग पेट्रोल से लगाई गई थी। आरोपियों ने पेट्रोल एक डब्बे में भरकर उसमें आग लगाया और उसे गाड़ियों के टायर के पास रख दिया था। इससे आग पहले टायर में लगी और उसके बाद पूरी गाड़ी में फैल गई। पालिका अध्यक्ष के घर में सीसीटीवी कैमरा लगा है, लेकिन उसे उनके बेटे ने बंद कर दिया था।
कार्रवाई पर बदले की आशंका
पालिका अध्यक्ष ईश्वर ठाकुर ने संदेह जताया है कि उन्होंने दो दिन पहले सुरडुंग में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करवाई थी। इसे लेकर उनका वहां कुछ लोगों से विरोध भी हुआ था। उसी का बदला लेने के लिए उन्होंने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने एक संदेही को हिरासत में ले लिया है, वहीं कुछ फरार हैं।