रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है। एक दिन पहले 9 मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य का बजट पेश कर दिया है, जिसका आकार 1.12 लाख करोड़ का है, जो इन 22 सालों में सबसे बड़ा बजट है। आज बजट सत्र के चौथे दिन मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने दो मसलों को लेकर सरकार को घेरा और नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया के जवाब से असंतुष्ट होकर वॉक आउट कर दिया।
इसके बाद सदन में विधायकों और गैर कांग्रेसी सदस्यों के साथ पुलिस की बदसलुकी का मामला गूंजने लगा। विधायक प्रमोद शर्मा ने कहा कि पुलिस गैर कांग्रेसी विधायकों को प्रताड़ित करने फर्जी मामले बनाने में लगी हुई है। इस मामले के सदन में गूंजते ही विधायक छन्नी साहू के मामले को लेकर सदन में जोरदार माहौल बन गया।
विदित है कि विधायक छन्नी साहू अपनी स्कूटर से विधानसभा पहुंची थी, तब उन्हें विधानसभा के भीतर दाखिल होने से पुलिस ने रोक दिया था। उन्हें कार से आने के लिए कहा गया, जिसे लेकर आज सदन के भीतर विधायकों ने सीधे विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत कर दी और विशेषाधिकार हनन का आरोप लगाया।
इस पूरे मामले को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने गंभीरता से लिया और 24 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट सदन में पेश किए जाने निर्देश दिया है। डॉ0 महंत ने प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से कहा है कि कल सदन की कार्रवाई से उठने से पहले सदन को इस पूरे मामले की रिपोर्ट से अवगत कराया जाए।