जांजगीर-चांपा। जिले में बुधवार देर रात एक छात्रा ने आत्मदाह (self-immolation) कर लिया। वह 10वीं की परीक्षा में नकल करते पकड़ी गई थी। घर लौटने के बाद वह रात को छत पर गई और वहीं आग लगा ली। चीख-पुकार सुनकर परिजन पहुंचे, लेकिन तब तक वह आग की लपटों में बुरी तरह घिर चुकी थी। सूचना मिलने पर गुरुवार सुबह पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भिजवाया।
पामगढ़ क्षेत्र (Pamgarh area) के धाराशिव की रहने वाली ललिता धीवर (Lalita Fishman) (16) पुत्री गोरेलाल धीवर (Daughter Gorelal Fisherman) बुधवार देर रात अपने घर की छत पर पहुंची और आग लगा ली। परिजनों ने जब उसकी चीख पुकार सुनी तो दौड़कर छत पर पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। ललिता आग की लपटों से बुरी तरह से घिरी हुई बेसुध जमीन पर पड़ी थी। परिजनों ने किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक ललिता ने दम तोड़ दिया था।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि ललिता 10वीं क्लास (10th class) में पढ़ती थी। 8 मार्च को उसका शासकीय हाईस्कूल धाराशिव (Government High School Dharashiv) में सामाजिक विज्ञान का पेपर था। इस परीक्षा में वह नकल करते हुए पकड़ी गई, जिसके बाद एग्जामिनर ने नकल प्रकरण बना दिया था। परीक्षा के बाद ललिता घर लौटी तो काफी दुखी थी। वह गुमसुम रहती और किसी से बात नहीं कर रही थी। इसके बाद देर रात उसने जान दे दी।