Grand News :राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बहतराई(bahtarai) का नाम पूर्व मंत्री स्व. बीआर यादव (Former Minister Mr. BR Yadav)के नाम पर होने से खेल संघों के साथ खिलाड़ियों में हर्ष था। पुरुष हॉकी टूर्नामेंट के मुख्य अथिति गुरुचरण सिंह होरा(Chief Guest Gurcharan Singh Hora)सचिव छ.ग. ओलंपिक एसोसिएशन बहतराई पहुंचे। इस दौरान रायपुर और राउरकेला सेल(Raipur and Rourkela Cell) के मध्य खेले गए मैच को देखा और छत्तीसगढ़ के भूमि पर विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस तरह के खेल आयोजन के लिए नवभारत परिवार को भी दी बधाई(Congratulations to the Navbharat family as well)।
पुष्पगुच्छ के साथ हुआ भव्य स्वागत
बहतराई के एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान में नवभारत द्वारा आयोजित ऑल इंडिया महिला – पुरुष हॉकी टूर्नामेंट के मुख्य अथिति गुरुचरण सिंह होरा महासचिव छ.ग. ओलंपिक एसोसिएशन के मैदान में पहुंचने पर आयोजन समिति ने गर्मजोशी के साथ पुष्पगुच्छ दे कर स्वागत किया। इस मौके पर मंच में कांग्रेस नेता अनिल टाह, नवभारत बिलासपुर संस्करण संपादक अरुण उपाध्याय, स्टार रीयल बिल्ड एमडी गौरव तिवारी, जिला पंचायत सभापति अंकित गौराहा समेत अन्य विशिष्ट गण उपस्थित थे।
खेलों को मिला विशेष तौर पर बढ़ावा
इस अवसर पर कार्यकम के मुख्य अथिति गुरुचरण सिंह होरा छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के सचिव ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में राज्य में खेलो को विशेष तौर पर बढ़ावा मिला है। खेलो इंडिया के लिए बहतराई ,शिवतराई को चुना गया है। बता दें कि बिलासपुर को हाकी के नर्सरी के लिए भी जाना जाता है। होरा जी का ये भी कहना था कि खेल की आवाज को प्रभावी ढंग से विभागों तक पहुंचने का मैं ने हर संभव प्रयास किया। होरा जी ने नवभारत के इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि नवभारत पत्रकारिता के साथ खेलों के आयोजनों के लिए हमेशा से अमूल्य योगदान देता आया हूं और आगे भी देता रहूंगा।
सभी खिलाड़ियों को दी बधाई
रायपुर और राउरकेला सेल के मध्य हाकी का मैच खेला गया था, इस मौके पर मुख्य अतिथि गुरुचरण सिंह होरा मैदान में पहुंचकर सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया साथ ही सभी खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के अग्रिम बधाई दी।