रायपुर। छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ (Chhattisgarh Olympic Association) के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा (General Secretary Gurcharan Singh Hora) कोरबा (Korba ) दौरे पर पहुंचे। जहाँ उन्होंने कोरबा जिला ओलम्पिक संघ (Korba District Olympic Association) के सदस्यों से मुलाकात की। शहर के एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में कोरबा जिला ओलम्पिक संघ द्वारा महासचिव होरा का सम्मान भी किया गया। इस कार्यक्रम में कोरबा जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष नौशाद खान (Naushad Khan), सचिव और अन्य पदाधिकारी समेत बास्केटबाल और बॉलीबाल के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। साथ ही उन्होंने कई खेल संघो से मुलाकात भी की। महासचिव होरा ने संघ के सभी पदाधिकारियों का अभिवादन स्वीकार किया।
छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव होरा ने प्रदेश में खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलने का श्रेय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) को देते हुए कहा कि उनकी विशेष रूचि की वजह से ही प्रदेश में हर तरह के खेलों को बढ़ावा मिल रहा है। बजट में भी उन्होंने खेल प्राधीकरण का गठन करने की घोषणा की है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा, कि ओलंपिक में शामिल 30 खेलों को बढ़ावा देने के लिए जरुरी प्रयास किए जाएंगे।
गुरुचरण सिंह होरा ने प्रेस वार्ता कर खेलों को गति देने के संबंध में पत्रकारों से विस्तार से चर्चा की। महासचिव होरा ने भरोसा जताया है, कि अगले साल छत्तीसगढ़ में डेविस कप (Davis Cup) का आयोजन होगा। खेल आयोजन के लिए स्टेडियम का निर्माण अंतिम चरणों में है। जैसे ही खेल मैदान का निर्माण होता है वैसे ही इस प्रतिष्ठित खेल आयोजन को लेकर रास्ता साफ होगा। बहरहाल देखने वाली बात होगी,कि डेविस कप के आयोजन को लेकर तस्वीर कब तक साफ हो पाता है।
होरा ने आगे कहां कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में सभी खेलों से जुड़े हुए खिलाड़ी देशभर में कीर्तिमान रखेंगे, तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी छत्तीसगढ़ की अलग पहचान स्थापित होगी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव बनने के बाद गुरुचरण होरा का कोरबा में यह प्रथम आगमन रहा।