लखनऊ। पांच राज्यों में मतदान के बाद आज मतगणना (Counting) शुरु हो चुकी है। सुबह 8 बजे से जारी मतगणना को अब करीब 3 घंटे हो चुके हैं। इन तीन घंटों में शुरुआती रूझान जो सामने आए हैं, उसमें भाजपा (BJP) को स्पष्ट बहुमत तो मिल ही रही है, उस जादुई आंकड़े के भी काफी आगे निकल चुके हैं, जिसकी यूपी (UP) में सरकार बनाने के लिए आवश्यकता है। वहीं दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर समाजवादी पार्टी (SP) दौड़ लगा रही है। दो राय नहीं कि यूपी (UP) में सपा की स्थिति भी काफी मजबूत नजर आ रही है। यानी सीधा मुकाबला भाजपा और सपा (BJP vs SP) के बीच ही नजर आ रहा है।
उत्तरप्रदेश (UP) में बसपा (BSP) और कांग्रेस (Congress) ने भी जोर आजमाईश की थी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा (Priyanka Vadra) को मुख्यमंत्री के चेहरे (CM Face) के तौर पर कांग्रेस ने यूपी में उतारा था और चुनाव की तारीखों की घोषणा के पहले से ही प्रियंका वाड्रा यूपी में जगह बनाने की पूरी कोशिश कर रही थी, लेकिन फिलहाल जो रूझान सामने आ रहे हैं, उससे यह तो स्पष्ट हो गया है कि उनकी मेहनत यूपी में किसी तरह का रंग नहीं ला पाई है। कांग्रेस यूपी में चौथे नंबर पर नजर आ रही है।
बता दें कि यह शुरुआती रूझान है, जिसमें भाजपा 240 सीट के पार ट्रेंड कर रही है, तो सपा आधी पर यानी 120 सीटों पर ट्रेंड कर रही है। इस खाई को पाटना इतना भी आसान नहीं है। हालांकि यह शुरुआती रूझान है, लिहाजा अंतिम दौर की गिनती तक संयम बनाए रखना पड़ेगा।