यूक्रेन ( ukraine)के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के नाटो में शामिल न होने के एलान के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी नरमी दिखाई है। रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा ने बुधवार(wednesday ) को बताया कि हमारा मकसद यूक्रेन की सरकार को गिराना नहीं, बल्कि तटस्थ स्थिति सुनिश्चित करना है।
Read more : Russia Ukraine War : यूक्रेन पर हमले का 14वां दिन, रूस आज करेगा तीसरा सीज फायर
एंटनी ब्लिंकेन ने की यूक्रेन के विदेश मंत्री(foreign minister ) से बात
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन और यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने बुधवार को फोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों ने रूस के आक्रमण के बाद यूक्रेन के लिए अतिरिक्त सुरक्षा और मानवीय सहायता पर चर्चा की।
यूक्रेनी वायु सेना के पास कई स्क्वाड्रन(squadorn )
पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने कहा कि यूक्रेनी वायु सेना के पास वर्तमान में पूरी तरह से मिशन-सक्षम विमानों के कई स्क्वाड्रन हैं। हम मानते हैं कि यूक्रेनियन इन्वेंट्री(ukraine) में विमान जोड़ने से रूसी क्षमताओं के सापेक्ष यूक्रेनी वायु सेना की प्रभावशीलता में महत्वपूर्ण बदलाव नहीं आएगा।
हमारा मानना है कि मिग-29 को स्थानांतरित करने से लाभ(profit) लीक कम है। इसे एस्केलेटरी के रूप में गलत माना जा सकता है और इसके परिणामस्वरूप एक महत्वपूर्ण रूसी प्रतिक्रिया हो सकती है जो नाटो के साथ सैन्य वृद्धि की संभावनाओं को बढ़ा सकती है। हम इस हस्तांतरण को ‘उच्च जोखिम’ के रूप में भी आंकते हैं