ज्योतिष शास्त्र (jyotish shastra )के अलावा जीवन( life) में वास्तु शास्त्र का बहुत योगदान है. घर बनवाने में अक्सर हो गई छोटी सी चूक किसी भी दुर्भाग्य के रूप में हमारी जिंदगी का हिस्सा बन सकती है। अगर ऐसा हो गया है तो वास्तु के कई सरल उपाय(easy upay) आपके जीवन में बदलाव ला सकते हैं। इनके जरिए घर में उत्पन्न हुए नकारात्मक(negative) प्रभाव तो दूर होते ही हैं, आपकी किस्मत भी बदल सकती है।
घर में सप्ताह में एक बार गूगल का धुआं करना शुभ होता है। इससे मन प्रसन्न होता है। आप खुश तो सब खुश
गेहूं में नागकेशर के 2 दाने तथा तुलसी की 11 पत्तियां डालकर पिसाया जाना शुभ है। स्वास्थ्य ( health)की दृष्टि से भी उत्तम है.
घर में सरसों के तेल के दीये में लौंग डालकर लगाना शुभ है. यह नकारात्मक ऊर्जा ( negative energy) जला डालता है और शुभता का प्रकाश देता है।
हर गुरुवार को तुलसी के पौधे को दूध चढ़ाना चाहिए। इससे आर्थिक( economic) स्थिति अच्छी होती है। दांपत्य में माधुर्य आता है।
तवे पर रोटी सेंकने के पूर्व दूध( doodh) के छींटें मारना शुभ है इसके साथ ही पहली रोटी गौ माता के लिए निकालें।
मकान में 3 दरवाजे एक ही रेखा में न हों।ऐसा होने से सारी समृद्धि बाहर चली जाती है।