“आबकारी विभाग अपने एक्शन मोड पर अवैध शराब विक्रय के मामले में किलेपाल में छापे मार कार्यवाही।”
जगदलपुर ऑफिस डेस्क :- आबकारी विभाग द्वारा ग्राम किलेपाल छापे मार कार्रवाई की गई, जिसमें किलेपाल निवासी नीरज भारद्वाज के किराना दुकान की तलासी ली जाने पर उसके किराना दुकान से एक कार्टून में रखा मिला।
180 एम०एल० क्षमता वाले 45 नग गोवा स्प्रिट ऑफ स्मूथनेश ब्राण्ड का मध्य प्रदेश में निर्मित विक्रय हेतु कुल मात्रा 8.1 बल्क लीटर विदेशी मदिरा बरामद किया गया, जि-सका बाजार मूल्य 5400 रूपये होना पाया गया।
जिस पर आरोपी से पूछताछ करने पर अवैध रूप से मध्य प्रदेश का क्षमता से अधिक विदेशी मदिरा पाया गया, जो कि छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट की धारा 34(1) (क).34 (2). 36.59 (क), का दण्डनीय अपराध होने पर आरोपी के वि-रूद्ध मामला पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।