“ग्राम पंचायतों में वर्षो से रिक्त हैं सचिवों के पद कैसे हों विकास कार्य : जनसभा।”
जगदलपुर ऑफिस डेस्क :- जनसभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण पाण्डेय् के आदेशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत बस्तर को चंचलमल चौरड़िया, अशरफ खान, सलीम खान और अजय शेट्टी के नेतृत्व में रिक्त पड़े ग्राम सचिवों के पद को तत्काल भरने ज्ञापन सौंपा गया है।
मीडिया को जानकारी सार्वजनिक करते जनसभा के अध्यक्ष डॉ. अरुण पाण्डेय ने बताया कि बस्तर ज़िला ग्रामीण बहुल क्षेत्र है, और यहां सभी विकासखंडों व जनपद क्षेत्रों में 50 से अधिक ग्राम पंचायतों का समावेश है, उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों के समग्र विकास के लिए ग्राम सचिवों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है और वे समस्त सरकारी कार्यों को निष्पा-दित करने में अहम भूमिका का निर्वहन करते हैं, ग्राम सचिवों के ना होने पर ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों की गति में धीमी आ जाती है, और जिसका भुगतान ग्राम वासियों को असुविधा झेल कर करना पड़ता है।
“सूचना का अधिकार से प्राप्त की गई है रिक्त पदों की जानकारी – जनसभा।”
डॉ. अरुण पाण्डेय् के कार्यालय से सूचना का अधिकार क़ानून के तहत जानकारी प्राप्त की गई है जिसके अनुसार बस्तर ज़िला के सभी ब्लॉक व जनपद पंचायतों के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में सचिवों के पद भारी संख्या में रिक्त पड़े हैं और अधिकतर स्थानों पर एक ही सचिव 2 दो से तीन पंचायतों का काम संभाल रहे हैं। इस प्रकार उन्हें कार्य का अतिरिक्त बोझ मिलने के कारण मूल पदस्थापित पंचायत का काम भी प्रभावित हो रहा है।
श्री पाण्डेय ने प्रशासन से अनुरोध किया हैकि विकासखंड के संबन्धित पंचायत के ही स्थानीय शिक्षित युवाओं को अवसर देते हुए इन रिक्त ग्राम सचिवों के पद पर तत्काल नियुक्ति कर देना चाहिए।
इस प्रकार ग्राम पंचायतों में सचिवों के पद भी रिक्त नही रहेंगे और पंचायत के ही एक स्थानीय शिक्षित युवा को रोज़गार प्राप्त होगा। तत्काल इस संबन्ध में प्रशासन ने कार्यवाही नही किया तब जनसभा रिक्त सचिवों वाले पंचायतों के आम नागरिकों को लेकर संबन्धित जनपद पंचायत व जिला पंचायत का घेराव करने के लिए बाध्य होगी और तब इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।