“विश्व श्रवण दिव्यांग दिवस के अवसर पर श्रवणबाधित बालक हेमसागर को श्रवण यंत्र भेंट किया – कलेक्टर रजत बंसल।”
जगदलपुर ऑफिस डेस्क :- कलेक्टर रजत बंसल पल्ली-गांव स्थित आशा दिव्यांग केन्द्र में स्थापित फिजियोथेरेपी केन्द्र का शुभारंभ किया। उन्होंने विश्व श्रवण दिव्यांग दिवस के अवसर पर श्रवणबाधित बालक हेमसागर को श्रवण यंत्र भेंट किया, यहां दिव्यांग बच्चों से भेंट के साथ ही संस्थान में उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन भी किया।
इस दौरान दिव्यांग बच्चों द्वारा गायन एवं वादन कला का प्रदर्शन किया, अपनी उत्कृष्ट गायन एवं वादन कला से दिव्यांग बच्चों ने कलेक्टर बंसल सहित उपस्थित अधिकारियों को अभिभूत कर दिया इस दौरान वन मंडलाधिकारी डीपी साहू, कांगेरघाटी के राष्ट्रीय उद्यान के डायरेक्टर धम्मशील गणवीर।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास, अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, प्रशिक्षु आईपीएस स्मृतिक राजनाला, समाज कल्याण विभाग की उप संचालक वैशाली मरढ़वार सहित आशा आश्रम के कर्मचारी एवं दिव्यांग बच्चे उपस्थित थे।