Petrol Diesel Price Increased: यहां पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी इजाफा कर दिया गया है. पेट्रोल सीधा 50 रुपये और डीजल 75 रुपये प्रति लीटर तक महंगा कर दिया गया है और लोगों की जेब को बड़ा झटका लगा है.
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की श्रीलंका स्थित सब्सिडियरी ने श्रीलंकाई रुपये के बहुत अधिक अवमूल्यन के कारण पेट्रोल और डीजल Petrol Diesel की खुदरा कीमतें बढ़ा दी हैं. बढ़े हुए दाम शुक्रवार से प्रभाव में आ गए हैं यानी आज से श्रीलंका में पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी इजाफा हो गया है. एक महीने में यह तीसरी बार है जब कंपनी ने फ्यूल प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाए हैं.
कितने बढ़ाए गए पेट्रोल और डीजल के दाम Petrol Diesel Price
लंका इंडियन ऑयल कंपनी (एलआईओसी) ने कहा कि डीजल की खुदरा कीमत 75 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की 50 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई गई है. अब यहां पेट्रोल के दाम 254 रुपये प्रति लीटर और डीजल के 214 रुपये प्रति लीटर है. लोगों की जेब पर इससे बहुत ज्यादा बोझ बढ़ेगा लेकिन श्रीलंकाई नागरिक पिछले काफी समय से ऐसी ही दिक्कतों को झेल रहे हैं.
ये है श्रीलंका में गैस और तेल के दाम बढ़ने की वजहPetrol Diesel Price why
एलआईओसी के प्रबंध निदेशक मनोज गुप्ता ने कहा कि सात दिन के भीतर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले श्रीलंकाई रुपये में 57 रुपये की गिरावट आई है. तेल और गैसोलिन उत्पादों की कीमतों पर इसका सीधा असर पड़ा है. यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद पश्चिमी देश रूस पर प्रतिबंध लगा रहे हैं इसके कारण भी तेल और गैस के दाम बढ़ रहे हैं.
सब्सिडी ना मिलना भी दाम बढ़ने की वजहPetrol Diesel Price
एलआईओसी को श्रीलंका सरकार shrilanka government से कोई सब्सिडी नहीं मिलती है. मनोज गुप्ता ने कहा कि तेल की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंची कीमतों के कारण हमें अभी बहुत घाटा उठाना पड़ रहा है, ऐसे में कीमतें बढ़ाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है. दाम बढ़ाने के बावजूद भारी घाटा वहन करना होगा।