कोंडागांव। kondagoan एसपी दिव्यांग पटेल sp divyang patel द्वारा नशे के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान में एक बार फिर से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने 650 किलो गांजा जब्त किया है. जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ 30 लाख price बताई जा रही है. तस्करों ने तस्करी का नया तरीका आजमाया था, लेकिन पुलिस के सतर्कता के चलते उनकी गिरफ्त में आ गए. एसपी दिव्यांग पटेल sp divyang patel ने कहा कि जिले में नशे के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा.
बता दें कि मेटाडोर metadoor में जनरेटर के अंदर छूपाकर गांजे की तस्करी की जा रही थी. तलाशी में पुलिस police ने अंतर्राज्यी गांजा तस्करों international ganja accused को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से पुलिस ने 650 किलो गांजा बरामद किया है. जिसकी अनुमानित किमत 1 करोड़ 30 लाख रूपए आंकी गई है. पुलिस ने आरोपी सतबीर उर्फ गुर्जर निवाी ग्राम बनियानी कलानौर जिला रोहतक हरियाणा को गिरफतार किया है.
कोंडागांव एसपी दिव्यांग पटेल sp divyang patel ने बताया की पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. चेकिंग के दौरान ये बड़ी सफलता मिली है. जिसमें 650 किलो गांजा पकड़ा गया है. जिसकी कीमत 1 करोड़ 30 लाख है. आरोपी विशाखापट्टनम से हरियाणा vishakhapatnam to hariyana ले जाकर गांजे को खपाने की फिराक में थे. आरोपी ने गांजा तस्करी का नया तरीका आजमाया था, जिसमें उसने जनरेटर के अंदर गांजा छुपा रखा था, जिसको चेकिंग के दौरान पकड़ा गया है.