कोंडागांव। ‘पुष्पा.. पुष्पराज, झूकेगा नहीं साला’ आज की तारीख में सड़कों पर, राह चलते, दोस्तों के बीच, तो सोशल मीडिया में यह डॉयलाग जबरदस्त हिट है। इसी फिल्म में लाल चंदन की तस्करी (Smuggling) के तरीकों को दिखाया गया था। अब गांजा तस्करी (Ganja Smuggling) के लिए भी कुछ उसी तरह के तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसका ताजा उदाहरण छत्तीसगढ़ के कोंडागांव (Kondagaon in Chhattisgarh) में सामने आया है।
कोंडागांव पुलिस (Kondagaon Police) ने 648 किलो गांजे के साथ हरियाणा के एक तस्कर (Smuggler) को गिरफ्तार किया है। तस्कर से बरामद गांजे की कीमत 1 करोड़ 30 लाख रुपए है। तस्कर आंध्र प्रदेश से ट्रक में वाटर फिल्टर मशीन के अंदर प्लास्टिक के लगभग 290 पैकेट में गांजा (Ganja) छिपाकर ला रहा था, जिसे कोंडागांव में वाहनों की तलाशी के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गांजा तस्करों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने NH-30 पर चेकपोस्ट लगाया है। हर रोज यहां से गुजरने वाली वाहनों की तलाशी भी ली जा रही है। वाहनों की चेकिंग के दौरान जगदलपुर (Jagdalpur) की तरफ से आ रहे एक ट्रक को पुलिस ने रुकवाया था। ट्रक में वाटर फिल्टर मशीन रखी हुई थी। जब जवान ट्रक में चढ़े और मशीन को देखा तो उस दौरान जवानों को गांजे की गंध आने लगी। इसके बाद मशीन को नीचे उतरवाकर खुलवाया गया।
बड़ी खेप की तस्करी
मशीन के अंदर प्लास्टिक की बोरियों में 290 पैकेट में 648 किलो गांजा छिपाकर रखा हुआ था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। तस्कर ने अपना नाम सतबीर उर्फ गुर्जर (58) बताया है जो हरियाणा का रहने वाला है। तस्कर ने पुलिस को बताया कि वो आंध्र प्रदेश से गांजा की तस्करी कर CG के रास्ते हरियाणा लेकर जा रहा था। हरियाणा के मार्केट में वहां के किसी लोकल तस्कर तक गांजा पहुंचाना था। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस की फटी रह गईं आखें
कोंडागांव के SP दिव्यांग पटेल ने बताया कि, गांजा तस्करों पर कार्रवाई करने के लिए नेशनल हाईवे में एक चेकपोस्ट बनाया गया है। इस चेक पोस्ट में 24 घंटे जवान तैनात रहते हैं। इस मार्ग से जो भी छोटी-बड़ी वाहनें गुजरती हैं। सब की तलाशी ली जाती है। वाहनों की तलाशी के दौरान ही एक तस्कर को 648 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।