रायपुर। प्रदेश सरकार ( state government ) लगातार किसानों को लेकर संवेदनशील है। किसान बेहतर जानकारियां लेकर उन्नत किस्म से खेती करें यही लक्ष्य भी है। किसानों को तकनीकी और आधुनिक मशीनों का लाभ और कृषि संबंधी समस्याओं का निराकरण भी हो इसे देखते हुए एक प्रदर्शनी और सम्मेलन का चार दिवसीय आयोजन किया जा रहा है।
कृषि विश्वविद्यालय ( agricultural university ) और फार्मटेक एशिया के संयुक्त प्रयास से यह मेला हो रहा है। विश्वविद्यालय परिसर में 11 मार्च से 14 मार्च का यह मेला किसानों के लिए लाभदायक साबित हो सकता है। प्रदेशभर के किसान इसमें निशुल्क प्रवेश पा सकेंगे। कृषि उपकरणों को बनाने वाली कंपनियां भी यहां किसानों के लिए मौजूद रहेंगी।