Good Health Tips :आजकल मौसम (Season)में बदलाव के कारण बहुत सी ऐसी समस्या है जो आम होने लगी है उसी में से एक है गले में भारीपन की समस्या. गले में भारीपन एक बहुत ही सामान्य समस्या है.मौसम में बदलाव की वजह से अक्सर यह परेशानी कई लोगों को होती है.खासतौर पर सर्दी जुकाम बुखार और गले में इंफेक्शन (Cold, Fever and Throat Infection)की वजह से गले में भारीपन महसूस होता है.इसके अलाव कई अन्य ऐसे कारण हैं जिसकी वजह से गले में भारीपन महसूस हो सकता है., जिसके कारण ना तो वह अपनी गर्दन (Neck)को सही से मोड़ पाते हैं और ना ही हिला पाते हैं. इसके अलावा कुछ लोग चक्कर (Headache) की भी समस्या महसूस करते हैं, जिसके कारण उनके दिन भर के काम प्रभावित हो सकते हैं. इसके पीछे कारण गलत तरीके से सोना या तकिये का गलत तरीके से इस्तेमाल करना हो सकता है. ऐसे में कुछ आसान से तरीकों को अपनाकर इस समस्या को दूर किया जा सकता है. आज का हमारा लेख उन्हीं तरीकों पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि अक्सर लोगों को सुबह उठने के बाद गर्दन में दर्द (Neck Pain tips) महसूस हो तो किन तरीकों से इस दर्द को दूर किया जा सकता है.
also read : Health News : ग्रीन टी नहीं बल्कि ये चाय करेगी डायबिटीज और वेट लॉस करने में आपकी मदद
चलिए जानते हैं गर्दन के दर्द को कैसे करना है ठीक
यदि गर्दन में दर्द महसूस हो रहा है तो ऐसे में आप आईस पैक या ठंडे पानी का पट्टा प्रभावित स्थान पर लगा सकते हैं. ऐसा करने से गर्दन की मांसपेशियों की सूजन को दूर किया जा सकता है.
हल्के हल्के हाथों से गर्दन की मसाज करने पर न केवल गर्दन की अकड़न दूर हो सकती है बल्कि मांसपेशियों के दर्द को भी दूर किया जा सकता है. ऐसे में आप मसाज के लिए सरसों के तेल और नारियल के तेल के अलावा तिल के तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
यदि गर्दन का दर्द बढ़ता ही जा रहा है तो ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. हो सकता है कि सोने के कारण गर्दन की नस पर दबाव पड़ा हो जिसके कारण ये दर्द हो रहा हो.
गर्दन के दर्द को दूर करने के लिए आप हीट पैक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके गर्दन की मांसपेशियों के दर्द को दूर किया जा सकता है.
गर्दन के दर्द से बचने के लिए आप पेट के बल सोने से बचें. आप करवट लेकर सो सकते हैं.