Holi Hair Care Tips :होली का त्योहार (Holi festival)आने वाला है। इस मौके पर चारों तरफ रंगों की बहार रहती है। आपने भी गुलाब-पिचकारीकारियां (rose-pitchers)खरीद ली होगी और होली की पूरी तैयारी में होंगी। अगर आप भी होली पार्टी (Holi Party)में जाने का प्लान कर रही हैं तो आपको अपनी स्किन के साथ-साथ बालों का भी खास ख्याल रखना होगा।
होली की खुमारी लोगों पर हफ्तों पहले से चढ़ जाती है। ऐसे में सभी काफी उत्साहित (Excited)रहते हैं। होली में रंगों से खेलने के लिए बच्चे और बड़े सभी में उमंग (exultation)रहती है, लेकिन यह भी सब जानते हैं कि जितना मज़ा होली में रंगो से खेलने में आता हैं उतनी ही परेशानी होली के बाद रंगो को बालों से निकलने में होती हैं। ऐसे में कुछ लोग इसी डर से होली खेलना ही छोड़ देते हैं लेकिन होली न खेलने के बजाय आपको बस सावधानी से होली खेलनी चाहिए। क्योकि यदि आप ज़रूरी सावधानी बरतेंगे तो आपके बालों को भी कोई नुकसान नहीं होगा और आप मन भर के होली एन्जॉय (enjoy)कर पाएंगे। अब जानें होली खेलने से पहले बालों की केयर कैसे करें।
ऐसे बचाएं बालों को होली के रंगों से
ऑयलिंग
बालों में रंग लगने से ये रुखे और बेजान हो जाते हैं। इसलिए होली खेलने से आधे घंटे पहले बालों में नारियल या जैतून का तेल लगाएं। तेल आपके बालों को रंगों से होने वाले नुकसान से बचाएगा। ऑयलिंग के बाद जब आप होली खेलकर बाल धोएंगी तो रंग आसानी से निकल जाएगा।
also read : Hair care routine: बालों की खूबसूरती बढ़ानें के लिए फॉलो करें ये टिप्स
बैंडाना बांधे
बालों को रंगों से बचाने के लिए आप बैंडाना, टोपी या स्कार्फ बांध सकती है। ये आपको स्टाइलिश लुक देने के साथ-साथ बालों को रंगों से भी बचाएगा।
होली से एक दिन पहले न करें शैंपू
होली खेलने के एक दिन पहले आप बालों को शैंपू न करें। ऐसा करने से आपकी स्केल्प को बालों पर मौजूद आवश्यक तेलों मिलेगा, जो शैंपू करने से चला जाता है। ये बालों का झड़ना रोकने का नैचुरल तरीका है।
बाल बांध कर खेलें होली
अगर आप होली खेलने जा रही हैं तो बालों को खुला रखने की बजाए ब्रेड या जूड़ा बना लें। इससे बाल उलझे हुए नहीं रहेंगे और कलर निकालने में आसानी होगी।