ओला इलेक्ट्रिक ola electornic ने पिछले साल अगस्त में भारत india में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर electronic two wheler सेगमेंट segment में प्रवेश किया और दिसंबर 2021 में स्कूटर की डिलीवरी शुरू की। इलेक्ट्रिक स्कूटर electronic two बाजार में ओलाola की डिमांड काफी ज्यादा है यही वजह है कि कंपनी पिछले महीने फरवरी 2022 में 7 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेचने में कामयाब रही। इनमें से 4,000 यूनिट स्कूटर को वाहन पोर्टल पर पंजीकरण Registration किया गया है, जबकि शेष यूनिट्स का फिलहाल अस्थायी पंजीकरण Registration है।
read more : SUICIDE NEWS : आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने लगाई फांसी हादसे के पहले युवक ने की अपने बेटे से बात
ओला ने पिछले महीने बिक्री के लिहाज से एथर 450X जैसे अन्य प्रतिद्वंद्वियों को काफी अंतर से पछाड़ दिया। ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर इस जानकारी का खुलासा किया और यह भी बताया कि ओला इलेक्ट्रिक इस महीने देश में 15,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर इस समय केवल बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं लेकिन खरीद विंडो जल्द ही खुलने की उम्मीद है। कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी अगले सप्ताह तक परचेज विंडो खोल सकती है।