रायपुर। राजधानी के नवा रायपुर में चल रहे किसानों के आंदोलन (Peasants’ Movement) के बीच एक किसान की मौत (farmer’s death) हो गई। एनआरडीए दफ्तर के पास चल रहे किसानों की इस आंदोलन ने शुक्रवार को पैदल मार्च निकाला गया था। सभी किसानों को बैरिकेडिंग (barricading) लगाकर पुलिस ने रोक लिया। सड़क पर ही धरना देने के दौरान सियाराम पटेल (siyaram patel) नाम के 66 साल के किसान बेहोश होकर गिर पड़े।
आसपास मौजूद मेडिकल टीम (medical team) ने उनकी स्थिति का जायजा लिया। सियाराम की स्थिति गंभीर थी, कुछ ही देर बाद खबर आई कि सियाराम पटेल की मौत हो चुकी है। ये बुजुर्ग किसान सियाराम पटेल (siyaram patel) नवा रायपुर (New Raipur ) इलाके के बरोदा गांव (Baroda Village) के किसान थे। इनकी जमीन भी नया रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (Naya Raipur Development Authority) ने ली थी। अपनी जमीन पर मुआवजे रोजगार और अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर पिछले 60 दिनों से सियाराम भी इस धरना प्रदर्शन में शामिल थे।
बरौदा गांव के सरपंच सीमा रहीस बंदे (Sarpanch Seema Rahis Bande) ने बताया कि अचानक गिर जाने के बाद सभी लोग सियाराम को पास ही स्थित बालको अस्पताल लेकर गए। जहां उनकी मौत हो चुकी है । फिलहाल बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक (heart attack) आने की वजह से बुजुर्ग की मौत हुई होगी। सियाराम के साथ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि दिन भर कड़ी धूप में खुली सड़क में धरना दे रहे सियाराम अचानक बेहोश और उनकी तबीयत इस कदर बिगड़ी कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मौत के पीछे की वजह की छानबीन अब पुलिस और जिला प्रशासन करेगा।