बिलासपुर। bilaspur आर्थिक तंगी से परेशान poverty युवक ने अपने ही गमछे से फंदा बनाकर पेड़ पर फांसी लगा ली। इससे पहले उसने अपने पांच साल के बेटे को फोन कर कहा मैं आत्महत्या suicide कर रहा हूं, गुड नाइट। सिविल लाइन civil line thana police पुलिस ने शव का पंचनामा कर मामले की जांच कर रही है। ग्राम हरदीकला टोना सिरगिट्टी थाना sirgiti station क्षेत्र के रहने वाले निवासी मेवा राम उर्फ विजय पिछले 10 साल से मंगला स्थित रजक मोहल्ले में रह रहे थे। मेवा राम महर्षि स्कूल के सामने ठेला लगाते थे। कुछ दिनों से कामकाज ठप हो गया था।
also read : ‘द कपिल शर्मा शो’ में हंसी का रंग लगाने आ रहे हैं Bachchan Pandey, अक्षय कुमार ने बताया कैसे खेलते हैं होली
इसके कारण उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था। वे रोज शाम की तरह गुरुवार को भी घूमने गए। घर आकर खाना खाया और मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती लेने की बात कहक बाहर निकल गए। कुछ देर बाद अपनी पत्नी राजेश्वरी के मोबाइल पर फोन किया। फोन उसके पांच साल के बेटे ने उठाया। मेवा राम ने बस इतना कहा कि मैं आत्महत्या कर रहा हू, गुड नाइट। इसके बाद फोन काट दिया। जैसे ही यह बात घर वालों को पता चली लगातार उसके मोबाइल पर फोन करने लगे। मगर फोन रिसीव नहीं हुआ। इधर शुक्रवार की सुबह मेवा राम की लाश मंगला चौक स्थित एक पीपल के पेड़ पर लटकती मिली। मृतक ने अपने गमछे का फंदा बना कर फांसी लगा ली थी।