“आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जी की बहन द्वारा लिखित पुस्तक (पुस्तक सीता) का विमोचन राजमाता कृष्ण कुमारी देवी भंजदेव बस्तर के द्वारा किया गया।”
जगदलपुर ऑफिस डेस्क :- अंतर्राष्ट्रीय सेंटर बैगलौर मे श्री श्री रवि शंकर जी की उपस्थिति मे अध्यत्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जी की बहन द्वारा लिखित पुस्तक सीता का विमो-चन राजमाता बस्तर कृष्ण कुमारी देवी भंजदेव के द्वारा किया गया।
ऑनलाइन मैसूर के महाराजा श्री यदुवीर कृष्णदत्ता चामराजा एवं राजकुमारी दिया कुमारी जयपुर ऑनलाइन उपस्थित थे, इसे पूरे 56 देशों में प्रसारण किया गया। माता सीता के ऊपर यह पहली पुस्तक है विशुद्ध रूप से माता सीता के ऊपर लिखी गई है, नारी सशक्तिकरण के साक्षात उदाहरण माता सीता के बारे में भानुमति ने लिखा।
माता सीता महल एवं जंगल में भी आराम रहती थी, जो भी निर्णय लिया माता सीता जी के द्वारा लिया गया था, माता सीता के ऊपर कोई भी चीज थोपा नहीं गया था उनका स्वयं का निर्णय के आधार पर चले है, इस अवसर पर बस्तर महा-राजा कमल चंद भंजदेव, ऑफ लिविंग प्रशिक्षक ठाकुर अजय सिंह बेंगलुरु में उपस्थित थे।