Bollywood News : अजय देवगन इन दिनों अपने OTT प्रोजेक्ट ‘रुद्रा’ (Rudra)और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi)में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक इंटरव्यू के दौरान जब अजय देवगन से पूछा गया कि क्या उनके बच्चे उन्हें लेटेस्ट डिजिटल स्पेस (latest digital space)से जुड़ी चीजों के बारे में अपडेट बनाए रखते हैं? तो जवाब में अजय देवगन (Ajay Devgn)ने कहा कि उन्हें लगता है कि हर कोई अपनी अगली पीढ़ी के साथ जुड़ा रहकर चीजों का फायदा ले सकता है। अजय देवगन ने कहा कि उन्हें कनेक्टेड (connected)रहकर नई और बदलती दुनिया के साथ बदलने का मौका मिलता रहता है।
अजय देवगन ये सीखते हैं बच्चों से
अजय देवगन ने बताया कि कई बार जब वह बदलती हुई चीजों के साथ तालमेल नहीं बिठा पाते हैं तब उनके बच्चे उन्हें चीजों के बारे में एजुकेट करते हैं। इंडिया टुडे के साथ बातचीत में अजय देवगन ने कहा, ‘मेरे बच्चों के अलावा, मेरे भतीजे, और मेरे आसपास मौजूद हर कोई जो मुझसे छोटा है, उनसे मैं पूछता रहता हूं कि आजकल क्या चल रहा है? क्योंकि हर तीन महीने में लोगों की भाषा तक बदल जाती है।’
also read : Bollywood News :रकुल प्रीत सिंह की इस ड्रेस का प्राइज जान कर रह जायेंगे हैरान
हर 3 महीने में बदल जाती है बोली-भाषा
अजय देवगन ने कहा, ‘मेरा मतलब है कि ऐसे शब्द होते है जिन्हें इस्तेमाल करना शुरू कर दिया जाता है और आपको उन्हें सीखना पड़ता है क्योंकि आपको भी उन्हें इस्तेमाल करना पड़ता है। क्योंकि बच्चे आते हैं और आपसे कहते हैं कि पॉप्स.. ये अब ओल्ड फैशन हो गया है।’ अजय देवगन ने कहा, ‘तो आपको लगातार इससे जुड़े रहने की जरूरत है, आपको बहुत सारी बातचीत करने की जरूरत है और उनसे सीखने की जरूरत है।’