दुर्ग। पुलगांव अंजोरा बाईपास में केपीएस स्कूल (kps school)के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार(bike) की मौके पर मौत हो गई। राह चलते लोगों ने तत्काल 112 को सूचना दी। मौके पर टीम पहुंची, जहां पर बाइक सवार को मृत(death) पाया।
Read more : Cg Accident News : सड़क किनारे खड़े युवक को तेज़ रफ़्तार ट्रेलर ने रौंदा, मौत
जानकारी के मुताबिक मृतक की शीतला पारा राजनांदगांव निवासी आशुतोष( ashutosh) के रूप में पहचान हुई हैं, जो कि अपनी बाइक पैशन प्रो नंबर सीजी 07 एवी 0914 जा रहा था। पुलगांव अंजोरा बायपास मार्ग को सिक्स (six lane)लेन बनाने का कार्य जारी है, जिसके चलते वाहनों का दबाव अधिक रहता है, कई जगह काम चलने की वजह से सडक़ को डाइवर्ट( divert) भी किया गया है। इसके चलते धूल का अंबार पूरे सडक़ पर छाया रहता है, जहां से गुजरना बहुत ही मुश्किल रहता है।
किस वजह से हो रही सड़क दुर्घटना ( road accident)
सड़क दुर्घटनाओं( road accident) के जो विभिन्न कारण हैं, उनमें ओवर स्पीडिंग, मोबाइल फोन का इस्तेमाल, शराब पीकर गाड़ी चलाना या नशे की हालत में ड्राइविंग, ओवरलोडिंग, वाहनों की स्थिति, कम रौशनी, रेड लाइट जंप करना, ओवरटेकिंग, नगर निकायों की उपेक्षा, मौसम, ड्राइवर की गलती, गलत दिशा में गाड़ी चलाना, रोड की खराबी, वाहनों में खराबी, साइकिल वाले की गलती और पैदल यात्रियों की गलती आदि।