कोरबा। जिले से दर्दनाक हादसे (painful accident) की खबर सामने आ रही है। यहाँ ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी, जिसमे सवार 3 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग रायपुर की तरफ से अंबिकापुर जा रहे थे। हादसा बांगो थाना क्षेत्र (Bango Police Station Area) में हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा कोरबा से 60 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे लमना (National Highway Lamna) के पास सुबह 4:30 बजे के आसपास हुआ है। बांगो टीआई राजेश पटेल (Bango TI Rajesh Patel) ने बताया कार में सवार होकर रायपुर जिले से तीन लोग अंबिकापुर जिले के पर्यटन क्षेत्र मैनपाट महोत्सव (Mainpat Festival) देखने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान अंबिकापुर की तरफ से आ रहे ट्रक के साथ इनकी कार की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद 2 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।वहीँ एक घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया था। जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।
फिलहाल पुलिस की टीम ने मामले में केस दर्ज जांच शुरू की है। घटना के बाद से ही ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार है। पुलिस ट्रक के नंबर के आधार पर जांच कर रही है। मृतकों के परिजनों को जानकारी दे दी गई है। परिजनों को आने के बाद ही शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
हादसे में जान गवाने वाले मृतकों के नाम
बताया जा रहा है कि इस हादसे में पेट्रोल पंप संचालक और ठेकेदार पंकज झा और राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले टीचर रमेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं बुद्धि नाथ सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है।