दुर्ग। जिले में एक लड़की की ट्रेन से कटकर मौत (Girl dies after being hit by a train) हो गई। बताया जा रहा है कि शनिवार तड़के एक छात्रा हेडफोन (headphones) लगाकर रेलवे ट्रैक पर चलती जा रही थी। उसी दौरान पीछे से आई मालगाड़ी (freight train) के लोको पायलट (loco pilot) ने काफी देर तक हार्न दिया। हेडफोन की वजह से लड़की हार्न नहीं सुन पाई और वह उसकी चपेट में आ गई। मोहन नगर पुलिस (Mohan Nagar Police) ने मर्ग कायम मामले को जांच में लिया है।
मोहन नगर थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा (Police Station In-charge Jitendra Verma) ने बताया कि युवती की पहचान गया नगर दुर्ग निवासी स्वाति यादव (Durg resident Swati Yadav)(24 साल) के रूप में हुई है। वह राजनांदगांव (Rajnandgaon) के दिग्विजय कॉलेज (Digvijay College) से मार्डन ऑफ ऑफिस मैनेजमेंट (Marden of Office Management) (MOM) का कोर्स करी थी। उसके पिता राधेचरण यादव गुंडरदेही जिले (Gundardehi District) के तवेरा गांव में ग्राम पंचायत सचिव (ग्राम पंचायत सचिव) हैं और मां स्वाती यादव दुर्ग भारती कॉलेज (Bharti College) में स्टेनो हैं। बताया जा रहा है कि स्वाति पिछले 4 माह से कॉलेज नहीं जा रही है।
बताया जा रहा है कि लड़की सुबह करीब 6 बजे बिना किसी को कुछ बताए निकली थी। इसके बाद वह सीधे उरला रेलवे फाटक की तरफ गई और रेलवे ट्रैक पर हेडफोन लगाकर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मालगाड़ी के लोको पायलट ने लड़की को देख लिया था और ट्रेन धीमा करते हुए हार्न भी दे रहा था। हेडफोन लगाए होने के चलते वह ट्रेन का हार्न सुन नहीं सकी। वहां कुछ लोगों ने भी उसे आवाज दी, लेकिन उसने नहीं सुना। इसके बाद पोल नंबर 818 के पास वह मालगाड़ी की चपेट में आ गई।
ख़ुदकुशी या हादसा की हो रही जाँच
मोहन नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि लड़की खुदकुशी करने गई थी या किसी अन्य कार्य से और दुर्घटना में उसकी मौत हुई है। इसकी जांच पुलिस कर रही है। उसका फोन भी पुलिस तलाश कर रही है। उस फोन से सच्चाई सामने आ सकती है।