माता लक्ष्मी(maa lakshmi) को प्रसन्न करने के लिए लोग उनकी पूजा और आराधना किया करते हैं। मान्यता है कि स्वच्छ मन से मां की उपासना करने से जीवन की सभी आर्थिक समस्याओं( problem) से निजात मिल जाता है। हालांकि, कई बार लोग जाने-अनजाने ऐसे कुछ काम करते हैं जो शुभ नहीं माने जाते। ऐसा भी माना जाता है कि इन कामों को करने से मां लक्ष्मी (lakshmi Maa) नाराज होती हैं.।
Read more : Shanivar Upay : आज के दिन करें ये खास उपाय, रूठे हुए शनि देव भी होंगे प्रसन्न, मिलेगा शुभ फल
माना जाता है कि नारद पुराण में इस बात का जिक्र है कि किसी भी व्यक्ति को दिन के समय सोना नहीं चाहिए।जो व्यक्ति दिन में सोता है वो रोगों से ग्रसित होता है और उसकी उम्र भी कम होती है और वह आर्थिक तंगी का सामना करता है।
ऐसी भी मान्यता है कि व्यक्ति को सिर पर हाथ धर कर नहीं बैठना चाहिए।हाथों से सिर खुजलाने के बाद शरीर( body) को छूना अशुभ माना जाता है, इससे धन की हानि होती है।
बैठते समय एक पैर से दूसरे पैर को दबाकर बैठना गलत माना जाता है. साथ ही, पैर पर पैर चढ़ाकर सोना भी अच्छा नहीं माना जाता क्योंकि ऐसा करने से धन और सेहत दोनों की हानि होती है।
कहा जाता है कि सिर में तेल लगा रहे हैं और बचे तेल को शरीर के दूसरे अंग में लगाते हैं तो ये दुर्भाग्य का कारण बनता है. ऐसे लोगों को हमेशा आर्थिक तंगी( economic) झेलनी पड़ती है।