अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम ने अहमदाबाद में एक रोड शो किया. यह रोड शो सरदार पटेल स्टेडियम पर खत्म हुआ. पीएम ने स्टेडियम पहुंच कर खेल महाकुंभ का उदघाटन किया. इस उदघाटन के बाद वहां प्रधानमंत्री के सामने खिलाड़ी कई प्रस्तुतियां दिखांएगे. इसक बाद वो तमाम खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे हैं.
मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा स्टेडियम
पीएम मोदी के संबोधन के दौरान एक अलग ही जोश दिखाई दिया. पीएम ने जब बोलना शुरू किया तो ‘मोदी-मोदी’ के नारों से पूरा स्टेडियम गूंज उठा. इसके बाद पीएम ने मंच पर मौजूद सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया.
‘युवा आसमान छूने को तैयार’
पीएम ने कहा, ‘मेरे सामने युवा जोश का ये सागर, ये उमंग, ये उत्साह की लहरें बता रही हैं कि गुजरात का नौजवान आसमान छूने को तैयार है. ये न केवल खेलों का महाकुंभ है, बल्कि ये गुजरात की युवाशक्ति का भी महाकुंभ है. मैं आप सभी युवाओं को 11वें खेल महाकुंभ के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं.’
2 साल तक लगी रही रोक
उन्होंने कहा, ‘कोरोना के कारण 2 साल तक खेल महाकुंभ पर रोक लगी रही. लेकिन भूपेन्द्र भाई ने जिस भव्यता के साथ इस आयोजन को शुरू किया है, उसने युवा खिलाड़ियों को नए जोश से भर दिया है.
पीएम मोदी का गुजरात प्रेम
बता दें कि पीएम मोदी का गुजरात प्रेम किसी से छिपा नहीं है. वो 3 बार यहां मुख्यमंत्री रहे और इसके बाद जब वो पीएम बने तब भी वो गुजरात के लिए तमाम काम करते रहते हैं. इस बार वो 2 साल बाद गुजरात दौरे पर गए हैं और वहां वो उन 2 सालों की कसक पूरी करते नजर आए. पिछले 2 सालों से कोरोना की वजह से वो गुजरात नहीं गए थे.
PM मोदी ने ही की थी शुरुआत
वे बोले, 12 साल पहले 2010 में गुजरात के मुख्यमंत्री के नाते गुजरात में खेल महाकुंभ की शुरूआत की थी. आज मैं कह सकता हूं कि जिस सपने का बीज मैंने बोया था, वो आज वट वृक्ष बनता दिख रहा है. उस बीज को मैं आज इतने विशाल वट वृक्ष का आकार लेते देख रहा हूं.
खिलाड़ियों के लिए अहम है महाकुंभ
गौरतलब है कि इस खेल महाकुंभ की शुरुआत साल 2010 में हुई थी और बीच में एक साल कोरोना की वजह से इसका आयोजन नहीं हो सका. गुजरात खेल महाकुंभ का यह 11वां संस्करण है. यह महाकुंभ गुजरात के खिलाड़ियों के लिए काफी अहम माना जाता है. उस वक्त भी नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. यह महाकुंभ 1 महीने तक चलता है इसमें 36 सामान्य खेल और 26 पैरा खेल होते हैं.
दो दिवसीय दौरे पर पीएम
बता दें कि 4 राज्यों में जीत के बाद पीएम अगले ही दिन गुजरात दौरे पर पहुंच गए. यहां उन्होंने 2 दिन में 3 विशाल रोड शो किए. शाम के समय में पीएम अपनी मां से मिलने भी पहुंचे वहां उन्होंने अपनी मां के साथ रात का खाना भी खाया. इस साल के अंत में गुजरात और हिमाचल में भी चुनाव होने हैं.