सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें वायरल (Viral Images) होती रहती हैं, जो बेहद अजीब होती हैं। कुछ फनी फोटोज होती हैं तो कुछ वीयर्ड मोमेंट्स होते हैं। लोगों को ट्रिकी तस्वीरें भी काफी पसंद होती हैं। इन फोटोज( photos) को ऑप्टिकल इल्यूजन फोटोज (Optical Illusion Photos) भी कहा जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया( social media) साइट रेडिट पर एक ऑप्टिकल इल्यूजन का फोटो काफी शेयर किया जा रहा है. इस तस्वीर को देखने के बाद लोगों की आंखों में दर्द शुरू हो जा रहा है।
Read more : जरा हटके : इस तस्वीर ने घुमा दिया लोगों का दिमाग, क्या आपने देखा
वायरल तस्वीर में आपको टेढ़ी लकीर ढूंढने का चैलेंज मिला है. तस्वीर में कई लकीरें हैं लेकिन इसमें कोई एक लकीर है जो टेढ़ी है. उसे ही यूजर्स (ujars (को ढूंढना है। लेकिन जैसे ही आप तस्वीर को देखना शुरू करेंगे आपके सिर में दर्द होने लगेगा।तस्वीर( image) देखने के बाद आपको हर लकीर टेढ़ी नजर आने लगेगी। एक शख्स ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा कि मेरे तो सिर में और आंखों में दर्द होने लगा।
अब तक नहीं मिला सही जवाब ( correct answer)
एक ने लिखा कि क्या कोई इस तस्वीर का लॉजिक समझा देगा. वहीं एक ने लिखा कि यहां तो हर लकीर ही टेढ़ी दिख रही है. ये आंखों में दर्द करवाने लगा है।वहीं कुछ ने इस ट्रिक को सॉल्व ( solve)करने का दावा किया है। एक ने लिखा कि हर लकीर गोलाकार शेप में डिजाइन की गई है। इस वजह से सीधी होने के बाद भी ये लकीरें टेढ़ी नजर आ रही है।लोग अभी भी इस पजल को लेकर काफी कन्फ्यूज( confuse) हैं और इसका सही जवाब ढूंढने में जुटे हैं।