Relationship Tips : हमारे देश में शादी (wedding)को एक पवित्र बंधन (sacred bond)मन जाता है जो कि सात जन्मों (seven births)के लिए होता है। शादी ऐसा बंधन (marriage like this)है जो दो लोगों को प्यार और परिवार की जिम्मेदारियों के साथ बांधे रखता है (binds two people with the responsibilities of love and family)। किसी व्यक्ति को शादी के बंधन में तभी बंधना चाहिए जब वो खुद को इसके लिए पूरी तरह से तैयार समझता हो। लेकिन कई बार लोग शादी करने के पीछे ऐसे तर्क देते हैं जो भविष्य(Future) में उनके रिश्ते की डोर को कमजोर बनाने का काम करते हैं। कभी भी जोर जबरदस्ती में शादी नहीं करनी चाहिए। जब आपको लगता है की आप इसके लिए पूरी तरह से तैयार है तभी आपको शादी के बंधन में बंधना (to tie the knot)चाहिए।
परंपरा के नाम पर –
अगर आप सिर्फ इसलिए शादी करना चाहते हैं क्योंकि ऐसा सब लोग करते हैं तो आपको अपने फैसले पर दोबारा सोचने की जरूरत है। ऐसा कोई नियम नहीं है जिसमें शादी करना जरूरी बताया गया हो। समाज में ऐसे बहुत से लोग हैं जो सिंगल रहकर भी खुशी से अपना जीवन बीता रहे हैं। शादी का फैसला लोगों को देखकर नहीं अपने मन की बात सुनकर करें।
समाज क्या कहेगा–
लड़की हो या लड़का अगर वो घर का बड़ा बच्चा है तो उस पर शादी करने का दबाव माता-पिता जल्दी बनाने लगते हैं। उनसे कहा जाता है कि अगर तुम टाइम से शादी नहीं करोगे तो छोटे भाई-बहन की शादी भी टाइम से नहीं होगी। इसके अलावा बच्चा शादी क्यों नहीं कर रहा-समाज क्या कहेगा, यह सोचकर भी माता-पिता बच्चों पर जल्दी शादी करने का दबाव बनाने लगते हैं। अगर आप भी इन सब टेंशन से बचने के लिए जल्दी शादी कर रहे हैं तो ऐसा न करें।
बढ़ती उम्र का अहसास–
कई लोगों को एक निश्चित उम्र में आकर लगता है कि अब उन्हें जल्दी शादी कर लेनी चाहिए वरना उन्हें उनका मनपसंद जीवनसाथी नहीं मिलेगा। अगर आप इस सोच के साथ शादी कर रहे हैं तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। शादी करने के लिए जल्दबाजी ना करें। शादी करने के लिए अपने लिए ऐसा व्यक्ति चुनें जो आपको बेहतर समझता हो।
also read : Relationship news: महिलाओं को पुरुषों में नहीं पसंद आती ये आदतें
फाइनेंशियल सिक्योरिटी के लिए–
कई लोग सिर्फ सोशल स्टेटस को बेहतर बनाने के लिए शादी कर लेते हैं। अगर आप भविष्य में अपनी आर्थिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए शादी कर रहे हैं तो आपको जल्द ही एहसास हो जाएगा कि पैसों से खुशियां नहीं खरीदी जा सकती हैं।
दोस्तों का प्रेशर–
आपके सभी दोस्तों की शादी हो चुकी है और बस आप ही अकेले रह गए हैं। अगर इस सोच के साथ आप शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं तो एक बार फिर अपने फैसले पर विचार कर लें। शादी तभी करें जब आप खुद उसके लिए पूरी तरह से तैयार हो, फिलहाल तब तक नए दोस्त बनाकर खुश रहें।
ब्रेकअप के दर्द से उबरने के लिए–
अगर आपका ब्रेकअप हो गया है और आप अपने एक्स की यादों से पीछा छुड़ाने या उसे सबक सीखाने के लिए शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं तो ऐसी गलती न करें। आप शादी तभी करें जब आप वाकई अपने होने वाले पार्टनर के साथ अपना भविष्य देख रहे हों।