शनिवार(saturday ) का दिन शनि देव का दिन माना जाता है। शनि ग्रह जातक के जीवन पर सकारात्मक(positive) और नकारात्मक (negative)दोनों तरह के प्रभाव डाल सकता है। नकारात्मक प्रभाव(negative) घातक साबित हो सकते हैं क्योंकि वे किसी व्यक्ति के जीवन में गंभीर अशांति लाते हैं। यदि कोई व्यक्ति शनि की साढ़े साती और शनि ढैय्या से गुजर रहा है तो वह शनिवार ( saturday)के दिन कुछ उपाय करके शनि के अशुभ प्रभावों से छुटकारा पा सकता है।
Read more : Friday Upay : आज के दिन भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम, होता है नुकसान
आज के दिन करें ये खास उपाय ( upay)
प्रत्येक शनिवार को आटा, काले तिल, चीनी का मिश्रण तैयार कर उसे चीटियों को खिलाएं।
शनिवार को सूर्यास्त के समय काले घोड़े की नाल या नाव की कील से अंगूठी बनाकर मध्यमा अंगुली में धारण करें।
शनिदेव(god shani) के नाम का जाप करें।
शनिवार के दिन काला कपड़ा, लोहे के बर्तन, काले तिल, कंबल, उड़द की दाल का दान करें।
बंदरों को गुड़-चने खिलाएं। साथ ही प्रत्येक शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ भी करें।
शनिदेव को नीले रंग के पुष्प चढ़ाएं और रुद्राक्ष की माल से ॐ शं शनिश्चराय नमः का जाप करें।
शनिवार के दिन एक कटोरी में तेल लें और उसमें अपना मुख देखें, फिर उस तेल को किसी गरीब व्यक्ति को दान कर दें।
शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और उसके नीचे दीपक जलाएं।
शनिवार के दिन तांबे के बर्तन में जल लेकर शिवलिंग पर चढ़ाएं।