Skin Care Tips :प्रदुषण और लापरवाही (pollution and carelessness)के चलते आज कल स्किन प्रॉब्लम्स (skin problems)बढ़ती ही जा रही है. हर कोई निखरी और साफ़ त्वचा (clear and clear skin)पाना चाहता है. अगर आप आज के समय में निखरी, गोरी और बेदाग़ त्वचा (glowing, fair and flawless skin)पाना चाहते हैं तो जो हम आपको यहां पर नुस्खे बताने वाले हैं उन्हें आप अपना सकते हैं. हम आपके लिए लेकर आए हैं हल्दी के फायदे. ये तो आप जानते ही हैं कि हल्दी (Turmeric)सिर्फ एक मसाला नहीं है बल्कि इस में ऐसे गुण पाए जाते है जो आपके शरीर के कई दिक्कतों को ख़त्म करने में मदद करते है.अगर स्किन समस्या(skin problem) से आप परेशान हैं तो आप हल्दी में थोड़ा सा दूध (Milk)मिला कर लगाएं और फिर धोलें. स्किन एक दम साफ़ और चमक दार हो जाएगी. हल्दी के कई सारे फायदे हैं जो शायद ही आपको पता होंगे .तो चलिए आपको बताते है हल्दी के 2 फेस पैक (2 face packs)के बारे में
पहले बात करते हैं शहद और हल्दी मास्क के बारे में
-1 बड़ा चम्मच शहद और 1 छोटा चम्मच हल्दी लें उसके बाद शहद और हल्दी को मिक्स कर लें इस तैयार पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं.
-15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. उसके बाद गुनगुने पानी से धो लें.
also read : Skin Care Routine : क्या आपको पता है स्किन को हेल्दी रखने के लिए दिन में कितना पानी पीना चाहिए? जानें यहां
इसके फायदे –
ये फेस पैक त्वचा को मॉइस्चराइज करता है. क्योंकि शहद में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. इसका इस्तेमाल घावों और त्वचा की समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है.इस पैक को लगाने से चेहरे पर पिम्पल्स या टैन जैसी समस्या नहीं आती है .
स्किन ब्राइटनर फेस पैक
-1 छोटा चम्मच हल्दी, 1 छोटा चम्मच बेसन लें. अब 1 छोटा चम्मच जोजोबा तेल ले , उसके बाद 1 बड़े चम्मच नींबू का रस और दूध ले .
-इन सभी को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें फिर चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट के लिए इसे छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें. इस मास्क को हफ्ते में एक से दो बार इस्तेमाल किया जा सकता है.
इसके फायदे –
ये तो आप भी जानते है कि नींबू के रस में विटामिन सी होता है. इसे लगाने से दाग धब्बे और हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करने में मदद मिलती है. इस पैक को लगाने से चेहरे में झुरिया नहीं आती और चेहरे कि चमक बढ़ती है .इस पैक को आप हप्ते में तीन बार चेहरे में लगा सकते हैं.