Today Fashion Tips : जब भी हम किसी ट्रिप (trip)पर निकलते हैं, हमेशा ये कंफ्यूजन (Confusion)रहती है कि कौन से कपड़े पैक करें, कौन से नहीं। बैग का वज़न, फैशन और कंफर्ट (fashion and comfort)का ख्याल रखते हुए हमें सामान पैक करना होता है। इसे भी ज्यादा इस बात को लेकर फिक्र होती है कि रास्ते में क्या पहना जाए।वैसे भी घूमना-फिरना हर किसी को पसंद होता है। यहां तक कि कुछ लोगों के लिए तो ट्रैवलिंग ही हॉबी(traveling is hobby) होती है। ट्रैवलिंग (Travelling)के समय सबसे जरूरी चीज कपड़े होते हैं। वैसे तो पुरुष आरामदायक कपड़ों को ही तरजीह देते हैं। लेकिन बात जब महिलाओं की आती है तो फिर वो कंफर्ट के साथ ही स्टाइलिश(stylish) दिखना भी चाहती हैं। जिससे कि यादगार के रूप में खींची हर फोटो में वो आकर्षक दिखें। तो चलिए जानें कि कौन से कपड़े पहन महिलाएं ट्रैवल (women travel)के दौरान ना केवल आकर्षक दिखेंगी बल्कि उन्हें आराम के साथ भी समझौता नही होगा।
ओवरसाइज टीशर्ट
ट्रैवल के दौरान कंफर्ट के लिए आप बड़े साइज की टीशर्ट को चुन सकती हैं। ये काफी आरामदायक होंगी। वहीं लूज फिटिंग जींस के साथ ये लुक काफी स्टाइलिश भी दिखेगा। वैसे भी ट्रैवेल के दौरान ओवरसाइज कपड़े ज्यादा बेहतर होते हैं। इन्हें पहनकर आप आराम से पूरा दिन रह सकती हैं।
also read : Fashion Tips : आप भी अपनी आंखों को बना सकते हैं स्मोकी, ट्राई करें ये तरीके
लूज फिट जींस
वैसे तो आराम के लिए ज्यादातर ट्रैक पैंट और लोअर बेस्ट होता है। लेकिन बात जब फैशन की आती है तो फिर जींस सबसे बेहतर विकल्प है। लेकिन ट्रैवल के दौरान टाइट फिटिंग की जींस पहनना मुश्किल है। इसलिए इन दिनों ट्रेंड में चल रहीं लूज फिटिंग जींस को अपने लिए चुनें। लूज फिटिंग जींस में मॉम जींस और ब्वॉयफ्रेंड जींस को आप स्टाइलिश लुक के लिए चुन सकती हैं।
जंपसूट
जंपसूट इन दिनों काफी चलन हैं। आप इसे ट्रैवल के दौरान पहन सकती हैं। लेकिन ध्यान रहे कि इसे लंबी जर्नी के दौरान ना पहनें। जिससे कि वॉशरूम में दिक्कत हो सकती है। जंपसूट किसी डेस्टिनेशन पर पहुंचकर वहां पहन सकती है। ये स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक देंगे। इन दिनों स्टाईप से लेकर चंकी प्रिंट के काफी सारे जंपसूट मार्केट में मिल जाते हैं।
फुटवियर
वहीं बात करें फुटवियर की तो हमेशा ट्रैवेल के दौरान शूज को ही अपनी लिस्ट में शामिल करें। ये पहनने में आराम देने के साथ ही हर तरीके के रास्तों पर फिट बैठेंगे। शूज में बैलेंस काफी अच्छे तरीके से बना रहता है। वहीं सैंडिल में आपके पैरों में दर्द हो सकता है। क्योंकि ज्यादा लंबे रास्तों पर चलने के लिए सैंडिल वगैरह कम फिट होते हैं।