“चित्रकोट विधानसभा तोकापाल ब्लॉक से मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस जे के सदस्यता अभियान की हुई शुरुआत।”
जगदलपुर ऑफिस डेस्क :- बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृत्व अथवा मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष भरत कश्यप तोकापाल ब्लॉक अध्यक्ष मेहतर सेठिया कार्यकारी अध्यक्ष सोनसिह सेठिया की अगुवाई में बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा द्वारा बस्तर जिले में बस्तर के विकास बदलाव अधिकार एवं समस्याओं के समाधान हेतु संघर्ष कार्य के लिए 5000 कार्यकर्ता जोड़ने के लक्ष्य के तत्वधान के अंतर्गत तोकापाल ब्लॉक के सिंघनपुर ग्राम पंचायत से बृहद संख्या में युवाओं को मुक्ति मोर्चा की सदस्यता दिला अभियान की शुरवात की गई।
साथ ही साथ ग्राम पंचायत की समस्या के समाधान की पहल हेतु जन चौपाल का आयोजन किया गया, ग्राम वासियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बात से आज 22 वर्ष बीत जाने के बाद भी नदी के किनारे बसे हुए इस गांव को स्वच्छ पानी पीने की सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पाई।
राज्य सरकार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि लगातार विभिन्न योजनाओं द्वारा ग्राम पंचायतों को लाभ देने की बात अपने जनसभा के भाषणों में कर रहे हैं।परंतु ग्राम पंचायत के 20 वार्ड मैं से आधे वार्ड में भी नल जल योजना संचालित नहीं है। सड़कों की बात करें गड्ढों से भरी पगडंडी या सड़कों के नाम के रूप में गांव की पहचान बता रही है।
वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन योजनाएं गांव की माता बहनों के दहलीज में आने से पहले दम तोड़ रही हैं। तो वहीं युवाओं ने मनरेगा योजनाओं से गांव में लोगों को रोजगार मिलने की सरकारी आंकड़ों को हवा -हवाई बताया, युवाओं ने कहा शिक्षा स्वास्थ्य व सिंचाई एवं मूलभूत सुविधाएं ग्राम पंचायत की आवश्यकताओं में से एक है।
परंतु पंचायती राज के कानून मात्र सरकारी फाइलों में और पंचायती फाइलों में दफन होकर रह गए हैं। इनका फायदा ग्राम पंचायत के वार्ड वासियों को नहीं, मिलता दिख रहा है। जहां एक तरफ नगरनार स्टील प्लांट में हमारी इंद्रावती नदी का पानी लिया जा रहा है।
वहीं इस नदी के किनारे बसे इस गांव को ना पीने का पानी और ना खेतों में सिंचाई के लिए नहरों का जाल दिया जा रहा है। इन सभी समस्याओं को सुनकर बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष भरत कश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि, तोकापाल ब्लॉक सिघनपुर ग्राम पंचायत के साथ-साथ ब्लॉक के 52 ग्राम पंचायतों में भी समस्याओं का अंबार रोजाना पैर पसार रहा है।
ग्राम पंचायत के निवासी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों जिला ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारियों को अपनी समस्याओं के समाधान हेतु आवेदन दे गुहार लगाते त्रस्त हो गए हैं ।परंतु जिम्मेदार व क्षेत्र जनप्रतिनिधि जिन्हें दिल्ली और रायपुर चुनकर भेजा गया है वह सिर्फ सरकारी जनसभाओं में सरकारी आंकड़ों को देखकर जमीनी सच्चाई से बेखबर लच्छेदार भाषणों में सरकार की हवा हवाई योजनाओं का गुणगान गाने में व्यस्त हैं।
ऐसे में केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित ग्राम पंचायत विकास की योजनाएं एवं आवंटित राशि पंचायत अधिनियम के अंतर्गत ग्राम सभा के अधिकारों के तले ग्राम वासियों के मौलिक अधिकारों को ताक पर रखकर जिम्मेदार अपने मन मुताबिक योजनाओं को लागू कर राशि को खर्च कर रहे हैं। जिससे ग्राम वासियों की वास्तविक आवश्यकताओं एवं मूलभूत सुविधाओं की मांगों को किनारा किया जा रहा है।
यदि समय उपरांत क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जिम्मेदार विभागीय अधिकारी तोकापाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत में निवासरत वार्ड वासियों की आवश्यकताओं के अनुसार योजनाओं में आवंटित राशि का उनकी मूलभूत सुविधाओं हेतु खर्च नियमानुसार नहीं करते हैं। तो मजबूरन बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नेतृत्व में ब्लाक के ग्राम पंचायत में निवासरत जनों के साथ मिलकर ब्लॉक मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय में संवैधानिक अधिकारों के तहत प्रदर्शन करने हेतु मजबूर होंगे।
इस दौरान जिलाध्यक्ष भरत कश्यप, ओम मरकाम, राहुल शर्मा, राहुल पांडे ब्लाक कार्यकारणी अध्यक्ष सोनसिंग सेठिया, ब्लाक अध्यक्ष मेहतर सेठिया, मनोज कुमार, आनंद कश्यप, दसरू बगेल, अंतु मौर्य, गोवर्धन मौर्य जंतु, पीला राम, लखेश्वर यादव, फागुन मौर्य,वंशी, लोकेश सेठिया, जन्टूराम, चेरंगा बुटू मौर्य, प्रतीक साहू आदि उपस्थित थे।