छत्तीसगढ़ chhattisgarh की राजधानी raipur को अब पूरी तरह से अनलॉक unlock कर दिया गया है। रायपुर के कलेक्टर सौरभ कुमार collector saurabh kumar ने इसे लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं। हालांकि जिला प्रशासन district administration ने कोविड-19 प्रोटोकॉल covid 19 protocol के पालन यानी कि मास्क लगाना, हाथों को बार-बार धोना जैसे नियम के पालन की अपील की है, ताकि अनलॉक की वजह से लोग लापरवाही न बरतें।
जिला प्रशासन की तरफ से जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक अब रायपुर जिले के सभी मॉल, mall सिनेमाघर, cinemahouse ऑडिटोरियम लाइब्रेरी, auditorium library स्विमिंग पूल, swimming pool कार्यक्रम स्थल पूरी क्षमता के साथ चल सकेंगे।पिछले जनवरी महीने में इन जगहों पर लॉकडाउन lockdown और 50% क्षमता के साथ संचालित किए जाने जैसे नियम लागू किए गए थे। जिन्हें अब खत्म कर दिया गया है। अब 100% क्षमता के साथ यह सभी संस्थान चलाए जा सकेंगे।
रायपुर में 9 मरीज मिले raipur 9 patient found of covid
पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 35 में से रायपुर से नौ, दुर्ग से एक, राजनांदगांव से एक, बालोद से एक, बेमेतरा से दो, बलौदाबाजार से दो, बिलासपुर से एक, कोरबा से दो, सरगुजा से एक, कोरिया से तीन, सूरजपुर से दो, बलरामपुर से एक, जशपुर से तीन, बस्तर से एक, कोंडागांव से तीन और कांकेर से दो मामले हैं।
एक भी मौत नहीं
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (Covid-19) से 35 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि 10 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 73 लोगों ने घर में आइसोलेशन की अवधि पूरी की। राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस (Covid-19)से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है।