राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने फॉरेस्टर (forester) फॉरेस्ट गार्ड(forest guard) के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Rajasthan RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
Read more : Govt Job : सुनहरा मौका, IOCL ने जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट के पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन
आवेदन प्रक्रिया ( procedure)
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 मार्च से शुरू होगी।
ज़रूरी तारीखे ( important dates)
आवेदन की शुरुआती तारीख : 14 मार्च 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 29 मार्च 2022
उम्र सीमा ( age limit)
फॉरेस्ट गार्ड- 18 से 24 वर्ष के बीच
फॉरेस्टर- 18 से 40 वर्ष के बीच
योग्यता( qualification )
फॉरेस्ट गार्ड( forest guard) : उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। देवनागरी लिपि हिंदी में लिखने का नॉलेज ( knowledge)और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान जरूरी है।
फॉरेस्टर( forester) : उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। देवनागरी लिपि हिंदी में लिखने का नॉलेज और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान भी जरूरी है।
आवेदन शुल्क( application fees)
सामान्य श्रेणी, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी / क्रीमी लेयर की अत्यंत पिछड़ी श्रेणी – रु. 400/
ओबीसी श्रेणी / राजस्थान की गैर-मलाईदार परत की पिछड़ी श्रेणी – रु. 350/-
राजस्थान(rajasthan) के सभी विशेष योग्यता और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार – रु. 250/
वे उम्मीदवार जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से कम है – रु. 250/-
वेतन माह ( salary)
फॉरेस्ट गार्ड – 7 वां सीपीसी पे-स्केल पे-मैट्रिक्स लेवल- 08
फॉरेस्टर – 7 वां सीपीसी पे-स्केल पे-मैट्रिक्स लेवल- 04
चयन प्रक्रिया ( selection process)
उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम, PET/PST, इंटरव्यू, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन(document verification) के आधार पर किया जाएगा।