RAIPUR NEWS: यूनियन क्लब (union club)में grand कप स्टेट लेवल बैडमिंटन टूर्नामेंट (grand cup state level badminton tournament)का फाइनल मैच छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव और यूनियन क्लब अध्यक्ष गुरूचरण सिंह होरा(Union Club President Gurcharan Singh Hora) के मुख्य आतिथ्य में खेला गया। बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मिश्रा ने मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव और यूनियन क्लब अध्यक्ष गुरूचरण सिंह होरा का सम्मान किया।
इस दौरान सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ीयो को ट्राफी और एक लाख का इनामी राशि देकर सम्मानित करते हुए कहा जब से मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष और महासचिव (Chief Minister Bhupesh Baghel President and General Secretary of Olympic Association)बने है तब से छत्तीसगढ़ में खेलों का सर्वांगीण विकास हो रहा है। कोरोना काल में टूर्नामेंट का आयोजन किया गया अब लगातार कई टूर्नामेंट हो रहे है। इससे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा इस मौके पर आल इंडिया बैडमिंटन महासचिव (All India Badminton General Secretary)बनने पर बधाई देते हुए उनके कार्यों की सराहना दी।
ALSO READ : Raipur News :पूर्व की रमन सरकार कर्ज लेकर घी पी रही थी और उस दौरान किसान आत्महत्या कर रहे थे
जानते हैं फायनल के परिणाम –
पुरूष एकल
जयादित्य प्रताप सिंह ने आयुश माखीजा को 21-17,19-21,21-12 से हराया।
महिला एकल
हीरल चौहान ने करिश्मा खार्डीकर को 21-16,21-18 से हराया।
90 वर्ष आयु समूह वेटरन पुरुष युगल –
दीपक जायसवाल और सुनील अग्रवाल की जोड़ी ने 21-17,29-30,21-8 से हराया।
80 वर्ष आयु समूह –
शक्ति श्री मिश्रा और मितेश की जोड़ी ने हिमांशु वर्मा और नूतेन्द्र साहू की जोड़ी को 23-21,18-21,21-18 से हराया।
120 वर्ष आयु समूह –
सुखपाल सिंह गिल और शशांक शर्मा की जोड़ी ने मनोज गंगवानी और सुरेश कुकरेजा की जोड़ी को 21-16,21-12 से हराया ।
100 वर्ष आयु समूह –
संजय मिश्रा और प्रशान्त शर्मा की जोड़ी ने गोपाल वर्मा और स्वर्ण पाल सिंह चावला की जोड़ी को 21-18,21-7 से हराया।
110 वर्ष आयु समूह –
रवि साहू और संजय भंसाली की जोड़ी ने सुशील जैन और शशांक मोघे की जोड़ी को 21-18,21-12 से हराया।