रूस-यूक्रेन जंग का आज 18वां दिन है। बताया जा रहा ही कि कीव के करीब रूसी सेना के हमले में 1 बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई है। यह दावा अल जजीरा की रिपोर्ट में यूक्रेन( ukraine) की इंटेलिजेंस सर्विस( intelligence service) के हवाले से किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला कीव के करीब एक गांव पेरेमोहा से महिलाओं(womens) और बच्चों को निकाल रहे काफिले पर किया गया।
Read more : Russia – Ukraine War : यूक्रेन पर हमले का 15वां दिन, यूक्रेन पर कैमिकल अटैक कर सकता है रूस
आपको बता दे कि रूसी सेनाओं की यूक्रेनियन सिटीज ( ukraine cities)पर बमबारी लगातार जारी है, जिससे हालात बदतर हो गए हैं। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, शनिवार ( saturday)को खुद रूस ने इस बात को माना है कि यूक्रेन के कई शहरों में हालात भयानक हैं। यूक्रेन के अधिकारियों ने युद्ध (war)की चपेट में आए शहरों से आम नागरिकों को निकालने के लिए बनाए ग्रीन कॉरिडोर(green coridor) भी ब्लॉक(block) करने का आरोप रूसी सेना पर लगाया है।
कोरोना महामारी ( corona virus) नई लहर शुरू होने की चेतावनी
इस युद्ध के कारण मची भगदड़ से कोरोना महामारी की नई लहर शुरू होने की चेतावनी मेडिकल एक्सपर्ट्स (medical expert) दी है। इस नई लहर की चपेट में भारत समेत समूची दुनिया के आने की संभावना है, क्योंकि यूक्रेन से बड़े पैमाने पर इमरजेंसी( emergency) हालात में लोगों को बिना कोविड(covid) परीक्षण के निकाला गया है।