रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके से नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) द्वारा आतंकी मामले में एक को पकड़े जाने की खबर सामने आ रही। मध्यप्रदेश भोपाल में पकड़े गए छह अातंकियों के तार अब दूसरे राज्यों से जुड़ने लगे हैं। हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं हो सकी है। लेकिन चर्चा है कि पकड़े गए युवक का संपर्क अहमदाबाद और भोपल में पकड़े गए आतंकियों से था।
रविवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपााल में खुफिया एजेंसी ने आतंकियों के बड़े माड्यूल को ध्वस्त किया है। आतंकी पुराने शहर में ऐशबाग थाने से 200 मीटर की दूरी पर फातिमा मस्जिद के पास बिल्डिंग में किराए का घर लेकर रह रहे थे। खुफिया एजेंसी ने आपरेशन चलाकर छह आतंकियों को गिरफ्तार किया। इस बिल्डिंग से कई बोरी धार्मिक साहित्य, दर्जन भर से ज्यादा लैपटाप जब्त किए गए हैं। इसके साथ ही बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और हथियार भी जब्त किए गए हैं।