छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका है। छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग में 400 पदों पर भर्ती निकाली गई है। विभाग में सब इंजीनियर (सिविल) बैकलॉग के 18 पद व सब इंजीनियर (सिविल) नियमित 382 पदों पर भर्ती की जाएगी। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा 8 मई को इसके लिए परीक्षा ली जाएगी। व्यापमं ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर के नियंत्रक डॉ. सुधीर उपरीत द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 8 फरवरी 2022 को जल संसाधन विभाग के प्रस्ताव के आधार पर व्यापमं इन पदों को भरने परीक्षा लेगी। जल संसाधन विभाग में नौकरी के लिए छत्तीसगढ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। इन पदों पर भर्ती के लिए सिविल इंजीनयरिंग की डिग्री होनी जरूरी है। आयु सीमा 40 वर्ष से कम रखी गई है। वहीं इन पदों पर निर्धारित नियमों के मुताबिक आरक्षण का लाभ भी मिलेगा। चयनित होने पर सातवें वेतनमान अनुसार 35,400/- रुपये सैलरी मिलेगी। परीक्षा 8 मई को प्रदेश के संभाग मुख्यालयों रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर में होगी।
व्यापमं की वेबसाइट पर जानकारी
जल संसाधन विभाग में भर्ती संबंधी अधिक जानकारी व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in पर उपलब्ध है। वहीं विभाग द्वारा आवेदन शुल्क भी तय किया है। विभाग के अनुसार सामान्य वर्ग को आवेदन करने के लिए 350 रुपये, ओबीसी को 250 रुपये और SC-ST वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क लगेगा।
आवेदन और परीक्षा से जुड़ी जानकारी
ऑनलाइन आवेदन की तिथि – 14 मार्च 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 7 अप्रैल 2022
त्रुटि सुधार – 8 से 10 अप्रैल 2022 तक
परीक्षा की तिथि – 8 मई 2022
परीक्षा का समय – 10 बजे से 1.15 बजे तक
परीक्षा केंद्र – प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालयों में