नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने देश में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के खिलाफ जारी जंग में एक और बड़ी पहल की ओर कदम बढ़ाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज इस बात की घोषणा की है, जिसके मुताबिक अब देश में 12 से 14 साल के बच्चों के टीकाकरण (Vaccination) का अभियान शुरु किया जा रहा है। यह अभियान होली से पहले 16 मार्च से शुरु कर दिया जाएगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने कहा कि देश में बीते साल 16 जनवरी से कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन (Vaccination) महाभियान शुरु किया गया था, जो सफलतापूर्वक जारी है। अब देश के बच्चों को सुरक्षित करने के लिए एक और अभियान को इस कड़ी से जोड़ा जा रहा है, जिसके तहत 12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इससे पहले 14 से 17 वर्ष के उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Campaign) शुरू किया गया था, जिसमें बड़ी तादाद में बच्चों को वैक्सीनेट (Vaccinate) किया गया है। अब 12 से 14 वर्ष के बच्चों को सुरक्षा कवच दिलाने का बड़ा अभियान देश में शुरू किया जा रहा है। इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोग बूस्टर डोज लगवा सकते हैं।
बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित!
मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है।
साथ ही 60+ आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएँगे।
मेरा बच्चों के परिजनों व 60+ आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है की वैक्सीन जरूर लगवाएँ।
— Dr Mansukh Mandaviya (मोदी का परिवार) (@mansukhmandviya) March 14, 2022
बच्चों के लिए कोर्बोवैक्स वैक्सीन
सूत्रों का कहना है कि 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग को बायोलॉजिक ईएस कोर्बोवैक्स का टीका (Carbowax Vaccine ) लगाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के डेटा के मुताबिक, देशभर में अब तक 180.19 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है। केंद्र सरकार का कहना है कि देशभर में टीकाकरण (Vaccination) का दायरा बढ़ाया जा रहा है और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। कोविड-19 के टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था।
60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को प्रिकॉशन डोज
भारत ने चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मियों समेत स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों, अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले लोगों और 60 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को इस साल 10 जनवरी से कोविड-19 रोधी टीके की प्रिकॉशन डोज देना शुरू किया था। देश में कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रिकॉशन डोज देने का फैसला किया गया।