दुर्ग। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने उत्तरप्रदेश और पंजाब (UP And Punjab) में जारी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के दौरान आशंका व्यक्त की थी और कहा था कि जल्द ही छत्तीसगढ़ में ED और आयकर (Income Tax) की RAID पड़ेगी। उनकी आशंका के अनुरूप चार दिनों पहले जहां तीन कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर ने दबिश दी, तो आज सुबह कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर ED की RAID पड़ने की जानकारी सामने आई है।
दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं
मिल रही जानकारी के मुताबिक पाटन (Patan) के कांग्रेस नेत्री (Congress Leader) के यहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड पड़ी है। प्राप्त खबर के अनुसार 13 अधिकारियों की टीम आज सुबह दक्षिण पाटन के ग्राम गातापार पहुंची। यहां पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयंती साहू (Jayanti Sahu) एवं विमल साहू (Vimal Sahu) के घर छापे मारे गए और दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। इनके दल्लीराजहरा समेत अन्य जगहों पर रिश्तेदारों के यहां भी छापे (Raid) की खबर है। इसके अलावा ईडी (ED) की टीम ने भी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कंपनियां बनाकर लोन लेने के मामले में आरोपी सुभाष शर्मा (Subhash Sharma) के घर भी दबिश दी है।
10 दिनों की रिमांड
गिरफ्तार सुभाष शर्मा (Subhash Sharma) को ईडी (ED) ने 10 दिनों की रिमांड (Remand) पर लिया है, जिससे पूछताछ में मिले इनपुट के आधार जांच के लिए टीम घर समेत कई स्थानों पर जांच कर रही है। इन्हीं मामलों के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (Money Laundering ACT ) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इस जांच के दौरान पाया गया कि सुभाष शर्मा ने बैंकों से जिस काम के लिए लोन लिया था उन कामों में पैसा ना लगाकर बैंकों से लिए गए लोन के पैसे का इस्तेमाल अचल संपत्ति को खरीदने में किया। यह भी आरोप है कि बैंकों से लोन लेने के लिए फर्जी दस्तावेजों का सहारा लिया गया।