देश का दूसरा सबसे बड़ा त्यौहार ‘होली’ (Holi) नजदीक है। हालांकि देश में भाजपा (BJP) की होली तो 10 मार्च को पांच राज्यों के चुनाव परिणाम के सामने आते ही शुरु हो चुकी है, जिसमें से चार में भाजपा (BJP) ने ना केवल जीत दर्ज की है, बल्कि देश में आने वाले चुनावों को लेकर भी संदेश दे दिया है। जिसकी वजह से देश में बीते चार दिनों से होली मनाई जा रही है, तो होली के बाद भी ”रंग पंचमी” तक होली की खुमारी छाए रहने की पूरी संभावना दिख रही है।
इस बीच बड़ी खबर उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) से निकलकर सामने आ रही है, जहां पर 10 मार्च से रोज होली खेली जा रही है। वहीं इस बार उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के सभी जिलों और तहसीलों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) आदित्यनाथ के मुखौटों की मांग बढ़ गई है।
उत्तर प्रदेश: होली का त्योहार नज़दीक आते ही बाज़ार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखौटे की मांग बढ़ने लग गई है।
प्रयागराज में एक दुकानदार ने बताया, "इस बार होली पर लोग योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी का मुखौटा ज़्यादा मांग रहे हैं। दुकानदारी पहले से अच्छी चल रही है।" (13.03) pic.twitter.com/lfVUTKwkDN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 13, 2022
लोग अपने से होकर प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) और योगी आदित्यनाथ (CM yogi) के चेहरे वाले मुखौटों की मांग कर रहे हैं। हालांकि शुरुआती दौर में दुकानदारों ने मोदी और योगी (Modi And Yogi) के मुखौटों की मार्केटिंग की थी, जिसे भाजपा के लोग पहनकर घुमने लगे थे। अब आलम यह है कि आम लोग भी मोदी और योगी के मुखौटों की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि 17 मार्च को इस बार होलिका दहन होगा और 18 मार्च को होली खेली जाएगी। लेकिन उत्तरप्रदेश में अभी से ‘होली’ की अलग तरह की खुमारी देखी जा रही है। राज्य के हर इलाके में लोग सुबह से लेकर देर रात तक रंग और गुलाल उड़ा रहे हैं। लोगों को इंतजार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण का भी है।