ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। केंद्र सरकार (Central government) ने 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के लिए 16 मार्च से कोविड-19 वैक्सीनेशन (covid-19 vaccination) अभियान शुरू करेगा। केंद्र सरकार ने वैज्ञानिक निकायों के साथ काफी विचार-विमर्श के बाद 16 मार्च से 12-14 वर्ष आयु वर्ग के लिए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (central health Minister Mansukh Mandaviya) ने सोमवार को ट्वीट कर घोषणा की है कि 12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन 16 मार्च से शुरू होगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया, “बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित! मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है। साथ ही 60+ आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएंगे। मेरा बच्चों के परिजनों एवं 60+ आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है की वैक्सीन जरूर लगवाएं।”
बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित!
मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है।
साथ ही 60+ आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएँगे।
मेरा बच्चों के परिजनों व 60+ आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है की वैक्सीन जरूर लगवाएँ।
— Dr Mansukh Mandaviya (मोदी का परिवार) (@mansukhmandviya) March 14, 2022
आधिकारिक सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग को बायोलॉजिक ईएस कोर्बोवैक्स (Corbevax) का वैक्सीन लगाया जाएगा। ऐसी जानकारी है कि वैक्सीनेशन पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) ने इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण शुरू करने की सिफारिश की है।
देशभर में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान पिछले साल 16 जनवरी को शुरू हुआ था। भारत ने चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मियों समेत स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों, अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले लोगों और 60 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को इस साल 10 जनवरी से कोविड-19 वैक्सीन की एहतियात डोज देना शुरू किया था।