रायपुर। खरोरा के नज़दीक ग्राम माठ स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University) में पढ़ने वाले लगभग 50 छात्र कैंटीन का खाना खाकर बीमार पड़ गए हैं. एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University) के पढ़ने वाले छात्र पिछले कुछ दिनों से उल्टी-दस्त, जैसी शिकायतों को लेकर खरोरा के महामाया सुपर स्पेशलिटी और कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती हुए हैं.
वहीं कई छात्रों को एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University) के हॉस्टल में ही मेडिकल केयर टेकर कमलेश कुमार जायसवाल इलाज कर रहे हैं. कई छात्रों की तबीयत वही हॉस्टल में ही ठीक हो गई. वहीं बाकि छात्रों को खरोरा के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के बाद उनकी तबीयत ठीक हुई.
अस्पताल में भर्ती छात्रों ने बताया कि कैंटीन में खाना खाने के बाद यूनिवर्सिटी के 50 से ज्यादा छात्रों की तबीयत ख़राब हो गई. लगभग सभी को उल्टी-दस्त जैसे ही लक्षण हैं.
छात्रों ने कहा कि हमने इसकी शिकायत एडमिनिस्ट्रेशन से की, लेकिन उन्होंने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. अब कैटीन का खाना खाने से डर भी लग रहा है. पिछले कुछ दिनों से बाहर से फल और नास्ता खरीद कर खा रहे हैं. इसकी सूचना हमने अपने परिजनों को भी दे दी है. वह सोमवार को यूनिवर्सिटी आएंगे.